यूपी का एकलौता बाजार, जहां भीड़ में भी आपको मिलेगी खुशी

Amitesh Pandey
Apr 24, 2024

Lucknow Aminabad Market

वैसे तो लखनऊ में कई फेमस बाजार है, लेकिन लखनऊ का अमीनाबाद बाजार वर्षों पुराना है. यहां शादी से लेकर होली-दिवाली तक की खरीदारी कर सकते हैं. यही वजह है कि सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि लखनऊ के आसपास के कई जिले के लोग यहीं खरीदारी करने पहुंचते हैं.

सबसे पुरानी मार्केट

अमीनाबाद बाजार, लखनऊ की सबसे पुरानी मार्केट है. यहां महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े और जवान सबकी जरूरतों का सामान मिल जाता है.

किराये पर लहंगा

खास बात यह है कि यहां बहुत ही सस्‍से दाम पर शादी के लिए लहंगे भी मिल जाते हैं. इसे चाहे आप खरीद सकते हैं या किराये पर भी ले सकते हैं.

फैंसी ज्‍वेलरी

इसके अलावा अमीनाबाद बाजार ज्वेलरी के लिए भी मशहूर है. फैंसी ज्‍वेलरी से लेकर सोने-चांदी के भी गहने मिल जाते हैं.

जरूरत के सभी सामान उपलब्‍ध

अमीनाबाद बाजार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको यहां सभी जरूरत के सामान मिल जाएंगे. यहां हजार रुपये लेकर लाख रुपये तक का सामान मिल जाएगा.

मोल भाव

अमीनाबादा लखनऊ का एकलौता बाजार है, जहां आप मोल भाव कर खरीदारी कर सकते हैं.

ब्रांडेड कपड़े

यहां कपड़े, जूते, चप्पल, सैंडल और शादी के लहंगे, सोना, चांदी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, घर को सजाने का सामान लोकल और ब्रांडेड मिल जाएगा.

सस्‍ता बाजार

लखनऊ की और बाजार से यहां सस्‍ता सामान मिल जाएगा. यही वजह है कि यहां हमेशा भीड़ लगी रहती है.

किसने बसाया?

अमीनाबाद बाजार को नवाब अमीनुद्दौला ने बसाया था. अमीनुद्दौला नवाब वाजिद अली शाह के पिता अमजद अली शाह के प्रधानमंत्री थे.

कब बसाया?

अमीनुद्दौला ने साल 1840 में अमीनाबाद बाजार को बसाया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story