वैसे तो लखनऊ में कई फेमस बाजार है, लेकिन लखनऊ का अमीनाबाद बाजार वर्षों पुराना है. यहां शादी से लेकर होली-दिवाली तक की खरीदारी कर सकते हैं. यही वजह है कि सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि लखनऊ के आसपास के कई जिले के लोग यहीं खरीदारी करने पहुंचते हैं.
अमीनाबाद बाजार, लखनऊ की सबसे पुरानी मार्केट है. यहां महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े और जवान सबकी जरूरतों का सामान मिल जाता है.
खास बात यह है कि यहां बहुत ही सस्से दाम पर शादी के लिए लहंगे भी मिल जाते हैं. इसे चाहे आप खरीद सकते हैं या किराये पर भी ले सकते हैं.
इसके अलावा अमीनाबाद बाजार ज्वेलरी के लिए भी मशहूर है. फैंसी ज्वेलरी से लेकर सोने-चांदी के भी गहने मिल जाते हैं.
अमीनाबाद बाजार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको यहां सभी जरूरत के सामान मिल जाएंगे. यहां हजार रुपये लेकर लाख रुपये तक का सामान मिल जाएगा.
अमीनाबादा लखनऊ का एकलौता बाजार है, जहां आप मोल भाव कर खरीदारी कर सकते हैं.
यहां कपड़े, जूते, चप्पल, सैंडल और शादी के लहंगे, सोना, चांदी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, घर को सजाने का सामान लोकल और ब्रांडेड मिल जाएगा.
लखनऊ की और बाजार से यहां सस्ता सामान मिल जाएगा. यही वजह है कि यहां हमेशा भीड़ लगी रहती है.
अमीनाबाद बाजार को नवाब अमीनुद्दौला ने बसाया था. अमीनुद्दौला नवाब वाजिद अली शाह के पिता अमजद अली शाह के प्रधानमंत्री थे.
अमीनुद्दौला ने साल 1840 में अमीनाबाद बाजार को बसाया गया था.