पितरों को कैसे कराएं भोजन?

Padma Shree Shubham
Sep 19, 2024

देवता और पितर

स्कंद पुराण की माने तो देवता और पितर गंध व रस तत्व से अपना भोजन ग्रहण कर पाते हैं.

श्राद्ध का भोजन

परिजन पितृ पक्ष में जो श्राद्ध का भोजन बनाते हैं उसे जरूर अग्नि को समर्पित करना चाहिए.

अग्नि कुंड

इससे अन्न के सार तत्व से पितर अपना भोजन ग्रहण कर लेते है और बाकी सामग्री अग्नि कुंड में ही रह जाती है.

गाय के कंड़े पर

अन्न समर्पित करने के लिए पूर्वजों को गाय के कंड़े पर गुड़ व घी डालकर गंध निर्मित करने की विधि की जाती है.

मंत्र उच्चारण

जिसका श्राद्ध करना है उसके निमित्त मंत्र उच्चारण के साथ कंड़े पर ही अन्न अर्पित किया जाता है. हवन किए गए पदार्थ दिव्य पितर पूर्वजों तक ले जाते हैं.

पंचबलि भोग

वहीं पंचबलि भोग से पितर संतुष्ट होते हैं. पंचबलि भोग गाय, कुत्ते, कौए, देव के अलावा चीटियों को पत्तल में निकालकर अर्पित किया जाता है.

पितरों को अन्न

ये पांच जीव जब भोग ग्रहण करते हैं तो इनके माध्यम से पितरों को अन्न प्राप्त हो पाता है.

ब्राह्मणों को भोजन

श्राद्ध का भोजन सात्विक होना जरूरी है. स्नान के बाद बिना चप्पल पहने श्राद्ध के लिए भोजन बनाएं. पूरी श्राद्ध से पहले ब्राह्मणों को भोजन कराएं. इससे पितर प्रसन्न होंगे.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

VIEW ALL

Read Next Story