लखनऊ में कहां करें सुबह का नाश्ता

Padma Shree Shubham
Sep 19, 2024

मदन भाई के खस्ते

लखनऊ में लेखराज स्थित मदन भाई के खस्ते को इनकी तीन प्रकार की चटनियों के साथ नाश्ते में खा सकते हैं.

मीठी मेवा, तीखी चटनी

खस्ते में मीठी मेवा, तीखी चटनी और खट्टी चटनी का इस्तेमाल होता. इनमें घर के स्पेशल मसाले डाले जाते हैं. यह दुकान सुबह के 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुलती है.

कुछ तीखा और गरमागरम

सुबह के नाश्ते में कुछ तीखा और गरमागरम खाना है चो लखनऊ के हजरतगंज में बाजपाई की कचौड़ी का स्वाद ले सकते हैं.

कचौड़ियां उड़द दाल

कचौड़ियां उड़द दाल के मसाले भरकर बनती है. जिन्हें चटनी और आलू की सब्जी के साथ खाया जाता है. यह नाश्ते में अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

बाटी चोखा

बाटी चोखा खाना है तो लखनऊ के मॉल एवेन्यू रोड पर, सचिवालय के पीछे और गवर्नर हाउस के नजदीक बाटी चोखा का स्टाल मिलेगा.

सत्तू और पनीर बाटी

यहां पर सत्तू और पनीर बाटी जैसे कई बाटी मिल जाएंगे. यहां सुबह 9 बजे से बाटी चोखा मिलना शुरू हो जाता है और इनकी एक प्लेट की कीमत 50 रुपये से शुरू है.

अनाड़ी बिरयानी

लखनऊ के दुबग्गा इलाके में अनाड़ी बिरयानी एक ऐसी दुकान है जहां पर सुबह 6 बजे से ही चिकन बिरयानी मिलती है.

गरमागरम और मसालेदार बिरयानी

सुबह की ताजगी में गरमागरम और मसालेदार बिरयानी खाकर आपके दिन की अच्छी शुरुआत हो सकती है.

गोल दरवाजा

सुबह के नाश्ते या दोपहर के भोजन के लिए अगर लखनऊ के चौक गोल दरवाजा क्षेत्र में जाएं तो कई ऑप्शन मिलेंगे.

मट्ठा, लस्सी, और केसरिया दूध

लखनऊ के चौक गोल दरवाजा क्षेत्र में सुबह 6 बजे से ही मट्ठा, लस्सी, और केसरिया दूध जैसे कई दूधीय पेय मिलेंगे. जिसका अनूठा स्वाद होता है.

VIEW ALL

Read Next Story