लखनऊ में लेखराज स्थित मदन भाई के खस्ते को इनकी तीन प्रकार की चटनियों के साथ नाश्ते में खा सकते हैं.
खस्ते में मीठी मेवा, तीखी चटनी और खट्टी चटनी का इस्तेमाल होता. इनमें घर के स्पेशल मसाले डाले जाते हैं. यह दुकान सुबह के 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुलती है.
सुबह के नाश्ते में कुछ तीखा और गरमागरम खाना है चो लखनऊ के हजरतगंज में बाजपाई की कचौड़ी का स्वाद ले सकते हैं.
कचौड़ियां उड़द दाल के मसाले भरकर बनती है. जिन्हें चटनी और आलू की सब्जी के साथ खाया जाता है. यह नाश्ते में अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
बाटी चोखा खाना है तो लखनऊ के मॉल एवेन्यू रोड पर, सचिवालय के पीछे और गवर्नर हाउस के नजदीक बाटी चोखा का स्टाल मिलेगा.
यहां पर सत्तू और पनीर बाटी जैसे कई बाटी मिल जाएंगे. यहां सुबह 9 बजे से बाटी चोखा मिलना शुरू हो जाता है और इनकी एक प्लेट की कीमत 50 रुपये से शुरू है.
लखनऊ के दुबग्गा इलाके में अनाड़ी बिरयानी एक ऐसी दुकान है जहां पर सुबह 6 बजे से ही चिकन बिरयानी मिलती है.
सुबह की ताजगी में गरमागरम और मसालेदार बिरयानी खाकर आपके दिन की अच्छी शुरुआत हो सकती है.
सुबह के नाश्ते या दोपहर के भोजन के लिए अगर लखनऊ के चौक गोल दरवाजा क्षेत्र में जाएं तो कई ऑप्शन मिलेंगे.
लखनऊ के चौक गोल दरवाजा क्षेत्र में सुबह 6 बजे से ही मट्ठा, लस्सी, और केसरिया दूध जैसे कई दूधीय पेय मिलेंगे. जिसका अनूठा स्वाद होता है.