सुख-समृद्धि कैसे पाएं, जानें

Padma Shree Shubham
Dec 10, 2023

सत्य

जया किशोरी कहती हैं कि हमेशा सत्य की राह पर चलते रहना चाहिए.

झूठ

जया किशोरी कहती हैं कि कभी भी छोटे झूठ का सहारा न लें क्योंकि यदि आप झूठ बोलते हैं तो पाप के भागी बनते हैं.

समृद्धि

जया किशोरी कहती हैं कि सुख और समृद्धि की अगर जीवन में चाह है तो आपको हमेशा ही झूठ बोलने से बचना चाहिए.

दया का भाव

जया किशोरी कहती हैं कि कथावाचिका जया किशोरी के मुताबिक दया का भाव हर व्यक्ति में होना बहुत आवश्यक है.

पवित्रता

जया किशोरी की माने तो इंसान को पवित्रता पर ध्यान देना चाहिए. चाहे घर हो या इंसान या फिर खुद का शरीर.

मां लक्ष्मी

जया किशोरी कहती हैं कि मन को भी पवित्र रखना चाहिए. ऐसे लोगों का धन की देवी मां लक्ष्मी कभी साथ नहीं छोड़ती हैं.

तपश्चार्य

जया किशोरी कहती हैं कि हर इंसान को तपश्चार्य का पालन यानी ऐसे धार्मिक कार्य आदि करना चाहिए.

धार्मिक कार्य

जया किशोरी कहती हैं कि धार्मिक कार्य करने से इंसान संसार की मोह से दूर हो जाता है. इससे मनुष्य का मन पवित्र होता है.

VIEW ALL

Read Next Story