हीरोइन से कम नहीं ये आईएएस, पांच बार फेल होने के बाद पास की सिविल सेवा परीक्षा

Zee News Desk
Dec 10, 2023

IAS Priyanka Goel

सोहन लाल द्विवेदी की कविता लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती की इन लाइनों को आईएएस प्रियंका गोयल ने साकार कर दिखाया है. प्रियंका गोयल ने पांच बार असफलता मिलने के बाद भी हार नहीं मानी और यूपीएससी में आखिरी अटेंप्‍ट में सफलता प्राप्‍त की.

12वीं की पढ़ाई

आईएएस प्रियंका गोयल दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने पीतमपुरा के महाराजा अग्रसेन मॉडल स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है.

ग्रेजुएशन

इसके बाद प्रियंका दिल्ली यूनिवर्सिटी के केशव महाविद्यालय से कॉमर्स में बेचलर्स की डिग्री हासिल की.

यूपीएससी की तैयारी

ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होने के बाद से ही वह यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी.

पांच बार फेल

प्रियंका गोयल ने यूपीएससी के कुल 6 अटेंप्ट दिए. इसमें पांच बार वह असफल रहीं.

369वीं रैंक

इसके बाद वह UPSC 2022 में सफलता हासिल की. प्रियंका ने यूपीएससी में 369वीं रैंक हास‍िल की.

292 अंक मिले

प्रियंका गोयल का ऑप्शनल विषय पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन था. इसमें उन्होंने 292 मार्क्स हासिल किए थे.

मुश्किल सफर

प्रियंका ने एक साक्षात्‍कार में बताया है कि यूपीएससी परीक्षा का उनका यह सफर बहुत मुश्किल था. उन्हें यह भी नहीं पता था कि वह कभी सफल हो भी पाएंगी या नहीं.

विषय की जानकारी नहीं

UPSC परीक्षा के पहले प्रयास के दौरान प्रियंका गोयल को सिलेबस की सही जानकारी नहीं थी.

पहला प्रयास

यही वजह रही कि वह प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाई थीं. दूसरे प्रयास में वह 0.7 मार्क्स से कट ऑफ लिस्ट में जगह बनाने से चूक गई थीं.

VIEW ALL

Read Next Story