ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण का बहुत महत्व बताया गया है. जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आती है तो चंद्र ग्रहण लगता है.
मान्यताओं के अनुसार इसे राहु-केतु से जोड़कर देखते हैं. इस साल चंद्र ग्रहण 25 मार्च को यानी फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर लग रहा है. होली भी इसी दिन है.
होली के दिन चंद्र ग्रहण के लगने का संयोग 100 साल बाद ही बना है. हालांकि इसे भारत में देखा जा सकेगा. (Chandra Grahan 2024)
शास्त्रों में चंद्र ग्रहण के समय कुछ काम करने की मनाही है. चलिए इसे जान लेते हैं.
चंद्र ग्रहण के समय किसी भी गर्भवती महिला को बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है. नुकीली चीज का इस्तेमाल नहीं करने को कहा जाता है.
देवी-देवताओं की प्रतिमा ग्रहण के समय स्पर्श नहीं करना चाहिए. ग्रहण खत्म हो जाए तो घर में गंगाजल छिड़ना चाहिए.
चंद्र ग्रहण के दौरान खाना बनाना या खाना मना होता है. कहते हैं कि ग्रहण से खाना अशुद्ध हो जाता है.
चंद्र ग्रहण के समय सोना मना होता है. इससे शरीर पर नकारात्मक असर पड़ता है.
ये जानकारियां मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों व विभिन्न माध्यमों से ली गई हैं. हम इसकी पुष्टि हीं करते हैं, अपने विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.