नीतिशास्त्र में आचार्य चाणक्य ने कई ऐसी बातों का जिक्र किया है, जिनको अपनाने से जीवन में सफलता हासिल हो सकती है.
आचार्य चाणक्य ने बताया है कि सुबह उठकर कौन से काम करने चाहिए, जिससे जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
चाणक्य कहते हैं कि इंसान को हमेशा ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए. यह धार्मिक दृष्टि के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिहाज से भी बेहतर माना जाता है.
आचार्य चाणक्य ने सुबह जल्दी उठने को सफलता की पहली सीढ़ी बताया है.
इसके बाद स्नान के बाद ईश्वर का ध्यान करना चाहिए. इससे सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
इसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें. ऐसा करने से आपके लिए तरक्की के योग बनते हैं.
इसके बाद भगवान के नाम की माला जपनी चाहिए. घिसा हुआ चंदन भी भगवान को अर्पित करें. यह चंदन माथे और गर्दन पर लगाएं. ऐसा करने से ईश्वर की कृपा के साथ-साथ मानसिक शांति का भी अनुभव होता है.
आचार्य चाणक्य के मुताबिक व्यक्ति का स्वस्थ्य होना सबसे बड़ा सुख होता है. ऐसे में अपने को स्वस्थ रखने के लिए इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
इसके लिए सुबह उठकर स्वास्थ्य के लिए कुछ समय निकालें और योग व कसरत करें. जब स्वास्थ्य अच्छा होगा, तभी व्यक्ति अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर सकेगा.
इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. इसे संग्रहित कर आप तक पहुंचाया गया है. इसे केवल सूचना समझकर ही लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.