लखीमपुर खीरी के नजदीक ये हिल स्टेशन, मसूरी-मनाली से कम खूबसूरत नज़ारे नहीं

Pooja Singh
Dec 22, 2024

लखीमपुर खीरी

अक्सर लखीमपुर खीरी के लोग कहते है कि उनके आस-पास कोई घूमने की शानदार जगह नहीं है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसके पास भी बेहतरीन हिल स्टेशन हैं.

बर्फबारी

आज हम आपको लखीमपुर के पास की उसी खूबसूरत जगह के बारे में बताएंगे, जहां बर्फबारी का मजा लेने आप जा सकते हैं.

गौरीफंटा बार्डर

जम्मू कश्मीर, शिमला, मसूरी के लम्बे सफर से अगर आप को दिक्कत होती है तो आप भी नेपाल जा सकते है जहां गौरीफंटा बार्डर से नेपाल के डडेल्धुरा जिले में बर्फ गिरती है.

पलिया

नेपाल पलिया से महज 3 घंटे की दूरी पर है. नेपाल के पहाड़ी जिले बैतड़ी, डोटी, बाजुरा, दार्चुला, बझांग, डडेल्धुरा जैसे जिलों में आपको बर्फ ही बर्फ देखने को मिलेगा. जिसे देखने आपको जाना चाहिए.

डडोल्धुरा

डडोल्धुरा और उससे ऊपर मात्र 25 कि.मी. बैतड़ी का पूरा इलाका तो मानों बर्फ की चादर से ढक जाता है. जिसका सुंदर नजारा देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है.

आनंद

बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पलिया से धनगढ़ी और अतरिया होते हुए सीधे डडेल्धुरा पहुंचा जा सकता है. आपका समय भी बचेगा और खर्च भी बहुत ज्यादा नहीं होगा.

सुविधा

यहां भारतीय सैलानियों की भारी भीड़ आपको देखने को मिलेगी. यहां रास्ते में आपको चाय नाश्ते की सुविधा भी कम बजट में ही मिलेगी.

होटल

यहां आपको होटल 500 से 800 रुपये तक में बड़ी आसानी से मिल जाएंगे. जिसकी वजह से रहने की चिंता भी आपको करने की कोई जरुरत नहीं है.

सुकून

यहां शांति और सुकून के बीच आप मौज मस्ती कर सकते हैं. आप इस अनुभव को शायद ही कभी नहीं भूल पाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story