सर्दियों में नाखूनों पर नेल क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. नेल क्रीम लगाकर नाखून पर मसाज करने से ये हेल्दी रहते हैं.
नेल पर अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड, लैनोलिन के अलावा यूरिया वाला लोशन इस्तेमाल करना बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है रहते हैं.
सर्दियों में ठंड से नाखूनों को प्रोटेक्ट करने के लिए ग्लव्स पहन सकते हैं.
नाखूनों पर नारियल के तेल या जैतून के तेल से हेल्दी मसाज कर सकते हैं. नाखूनों का मॉइश्चर बना रहेगा व नेल्स डैमेज नहीं होंगे.
नाखूनों को गर्म पानी में भिगोएं और फिर क्यूटिकल ऑयल लगाकर एक घंटे के लिए ग्लव्स पहने.
सर्दियों में नेल पेंट व नेल रिमूवर का इस्तेमाल न करें या कम से कम करें. इसका एसीटोन नाखूनों को डैमेज या कमजोर कर सकता है.
सर्दियों में कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन से भरपूर न्यूट्रिएंट्स रिच फूड का सेवन करके नेल्स को हेल्दी रख सकते हैं.
सर्दियों में मजबूत व चमकदार नाखून के लिए बायोटीन कैप्सूल यूज कर सकते हैं. हालांकि पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह ले लें. इससे नेल्स स्ट्रांग व शाइनी दिखते हैं