जया किशोरी बताती है कि इंसान अपने रिश्तों को मजबूत रख सकता है.
जया किशोरी बताती हैं कि दो लोगों के बीच के रिश्ते को मजबूत रखने के लिए सबसे बड़ी शर्त ईमानदारी है.
जया किशोरी बताती हैं कि अगर ईमानदारी रहे तो तलाक की नौबत नहीं आती.
जया किशोरी कहती हैं कि अगर ईमानदारी दो लोगों के बीच होगी तो नहीं हो सकती है.
ईमानदार नहीं होगी तो आपको अपने ही पार्टनर में भी खोट दिखाई पड़ेगी.
वो कहती हैं कि जो चोर होगा वो सामने वाला चोर ही समझेगा.
जया किशोरी कहती हैं कि रिश्ते में 100 प्रतिशत आप नहीं देते हैं को सामने वाला भी आपको ऐसा ही लगता है कि वो अच्छे से अपना काम नहीं कर रहा है.
ऐसे में रिश्ते में धीरे धीरे दरार आने लगती है. जया किशोरी की सलाह है कि पूरी ईमानदारी से रिश्ते को निभाएं व चैन की नींद सोएं
एक लाभ इससे ये होगा कि अपने पार्टनर पर आप शक नहीं करेंगे व रिश्ते को मजबूत रख सकेंगे.