Holi 2024: यूपी का वो जिला जहां दिवाली नहीं होली पर जलाया जाता है रावण

Shailjakant Mishra
Mar 22, 2024

ये तो आप भी जानते होंगे दशहरा पर रावण दहन किया जाता है. लेकिन यूपी का एक जिला ऐसा भी है जहां होली से पहले रावण जलाया जाता है.

हरदोई जिले में करीब 115 वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है. यहां होली से पहले रावण दहन किया जाता है.

हरदोई में लंबे समय से होली के पहले रामलीला का मंचन और रावण के पुतले का दहन किया जाता है. यहां पर ऐतिहासिक नुमाइश मेले का आयोजन भी होता है.

बताया जाता है कि यहां पर एक अंग्रेज ने 109 साल पहले फूलों की प्रदर्शनी लगाई थी.

तब से हर साल नुमाइश मेले का आयोजन होता है, जिसमें रामलीला का भी मंचन होता है और रावण के पुतले का दहन किया जाता है.

जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं. रावण के साथ कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले का नहीं दहन किया जाता है.

यहां रावण दहन के बाद आतिशबाजी भी होती है. जो लोगों के आकर्षण का केंद्र होता है.

होली तक चलता है मेला

हरदोई के इस नुमाइश मेले को कौमी एकता और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए भी जाना जाता है. मेले में हिंदू-मुस्लिम समेत सभी धर्मों के लोग आते हैं और खरीदारी करते हैं.

इस मेले को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दृष्टि से भी काफी अहम माना जाता है. यहां पर दंगल, कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन भी होता है.

VIEW ALL

Read Next Story