विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) के इस सीजन का शानदार सफर पूरा हो चुका है, आरसीबी की टीम ने WPL 2024 की चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.
आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है.
लेकिन टूर्नामेंट के दौरान यूपी वॉरियर्स की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है.
दीप्ति शर्मा WPL 2024 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गई हैं.
दीप्ति शर्मा को इसके लिए 5 लाख रुपये का ईनाम मिला है.
यूपी वॉरियर्स की ओर खेलने वाली भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इस सीजन 295 रन बनाए.
इसके अलावा टूर्नामेंट में 8 मैच खेलकर उन्होंने 10 विकेट भी अपने नाम किए.
दीप्ति ने 2014 में भारत के लिए डेब्यू किया. वह चार टेस्ट, 86 वनडे और 104 टी20 खेल चुकी हैं.
उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3314 रन दर्ज हैं, इसके अलावा उन्होंने 229 विकेट भी अपने नाम किए.
वह इस लीग के इतिहास में हैट्रिक विकेट चटकाने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गई हैं. बता दें कि क्रिकेटर दीप्ति शर्मा उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की रहने वाली हैं.