लाइट की चकाचौंध न वाहनों की आवाज, यहां बन रहा देश का पहला साउंड प्रूफ एक्सप्रेसवे!

Shailjakant Mishra
Jan 10, 2025

एक्सप्रेसवे

रोड नेटवर्क को बेहतर करने लिए बन रहे एक्सप्रेसवे के बारे में तो आपने सुना और देखा होगा.

आपने भी की होगी सैर

इसमें कुछ सामान्य होते हैं तो कुछ एलिवेटेड हैं. इन पर आपने भी गाड़ियों से फर्राटा भरा होगा.

साउंड प्रूफ एक्सप्रेसवे

लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा ऐलिवेटेड एक्सप्रेवे तैयार हो रहा है, जो साउंडप्रूफ होगा.

न रोशनी न आवाज जाएगी

देश का पहला साउंड बरियर एक्सप्रेसवे जंगलों के रास्ते से होकर गुजरेगा. खास बात यह है कि इस पर गुजरने वाले वाहनों की आवाज जंगल तक नहीं जाएगी.

क्या नाम?

ये एक्सप्रेसवे उत्तराखंड और दिल्ली के बीच बन रहा है. जिसका नाम है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे.यह उत्तराखंड के दो जंगलों के ऊपर से गुजरेगा.

क्या वजह

उत्तराखंड में राजाजी और शिवालिक जंगल में जंगली जानवर रहते हैं. इनको कोई हानि न हो इसके लिए यह साउंड प्रूफ तकनीक विकसित की गई है.

पहला एक्सप्रेसवे

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टेक्निक का यह पहला एक्सप्रेसवे होगा. जिसका मकसद वाहनों की रोशनी और आवाज को जंगल तक जाने से रोकना है.

12 KM हिस्सा

इस एक्सप्रेसवे का 12 KM हिस्सा राजाजी शिवालिक जंगल से जाएगा. जहां हाईमास्ट लाइट लगाई जाएंगी. जिसकी रोशनी केवल रोड पर ही होगी.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story