रोड नेटवर्क को बेहतर करने लिए बन रहे एक्सप्रेसवे के बारे में तो आपने सुना और देखा होगा.
इसमें कुछ सामान्य होते हैं तो कुछ एलिवेटेड हैं. इन पर आपने भी गाड़ियों से फर्राटा भरा होगा.
लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा ऐलिवेटेड एक्सप्रेवे तैयार हो रहा है, जो साउंडप्रूफ होगा.
देश का पहला साउंड बरियर एक्सप्रेसवे जंगलों के रास्ते से होकर गुजरेगा. खास बात यह है कि इस पर गुजरने वाले वाहनों की आवाज जंगल तक नहीं जाएगी.
ये एक्सप्रेसवे उत्तराखंड और दिल्ली के बीच बन रहा है. जिसका नाम है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे.यह उत्तराखंड के दो जंगलों के ऊपर से गुजरेगा.
उत्तराखंड में राजाजी और शिवालिक जंगल में जंगली जानवर रहते हैं. इनको कोई हानि न हो इसके लिए यह साउंड प्रूफ तकनीक विकसित की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टेक्निक का यह पहला एक्सप्रेसवे होगा. जिसका मकसद वाहनों की रोशनी और आवाज को जंगल तक जाने से रोकना है.
इस एक्सप्रेसवे का 12 KM हिस्सा राजाजी शिवालिक जंगल से जाएगा. जहां हाईमास्ट लाइट लगाई जाएंगी. जिसकी रोशनी केवल रोड पर ही होगी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.