होली के जिद्दी रंगों को हटाने के लिए आप कुछ नेचुरल चीजों का उपयोग कर सकती हैं.
Skin से होली के रंग को हटाने के लिए आपको किसी महंगे फेस वॉश की जरुरत नहीं होती है. आप घरेलू चीजों की मदद से भी रंग को आसानी से हटा सकते हैं.
बेसन और दही को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे आपका रंग उतरने लगेगा और चेहरा खराब भी नहीं होगा. दोनों का मिश्रण ज्यादा असरदार होगा.
नारियल का तेल स्किन के लिए फायदेमंद होता है. होली के रंग को हटाने के लिए आप नारियल के तेल को होली से पहले और बाद में भी लगा सकती हैं.
बेसन और दूध चेहरे के लिए अच्छा माना जाता है. इन दोनों की मदद से चेहरे पर लगे होली के रंग को भी हटा सकती हैं.