घी के सेवन से दूर कर सकते हैं पीरियड्स का दर्द

Padma Shree Shubham
Dec 30, 2023

गुनगुना पानी

एक कप गुनगुना पानी लें और उसमें एक चम्मच घी डालें, इसे अच्छी तरह मिलाकर सिरप बना लें.

सिरप

पीरियड्स शुरू होने के दो दिन पहले से इस सिरप को पीना शुरू कर दें.

लंच और डिनर

ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में घी को अलग-अलग खाद्य पदार्थों के साथ लें

स्मूथ

घी स्टमक लाइनिंग को स्मूथ बनाता है.

पाचन

घी पाचन प्रक्रिया को अच्छा करता है.

बेचैनी

पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द, उल्टी और बेचैनी को घी कम करता है.

लैक्टोज़ इंटॉलरेंस

यदि आपको लैक्टोज़ इंटॉलरेंस है तब भी आप घी का सेवन कर सकती हैं. हालांकि डॉक्टर से सलाह ले लें.

एलर्जी

घी में ऐसी कोई प्रॉपर्टी नहीं होती जो आपके शरीर में एलर्जी या रिऐक्शन पैदा करे.

डिस्क्लेमर

दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. zeeupuk.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें.

VIEW ALL

Read Next Story