हस्तिनापुर शहर

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बसा हस्तिनापुर शहर का नज़ारा बेहद ही खूबसूरत है. जब आप भी इसके बारे में सुनेंगे तो खुद को यहां आने से रोक नहीं पाएंगे.

Zee News Desk
Mar 16, 2024

रेल के द्वारा मेरठ

गंगा के छोर पर बसे इस शहर में रेल के द्वारा मेरठ जंक्शन पर उतरकर बस के द्वारा हस्तिनापुर या खुद के साधन से आसनी से यहां पहुंच सकते है

राजा हस्तिन

ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर का निर्माण भारतवंश के राजा हस्तिन ने द्वापर काल में करवाया था. जो आगे चलकर पांडव की राजधानी बना

महाभारत कालीन स्थल

दिल्ली से कुछ दूरी पर बसे इस शहर के अंदर आपको महाभारत समय स्थल जैसे कि पांडेश्वर मन्दिर, कर्ण मन्दिर, विदुर का टीला, द्रौपदी घाट जैसे स्थल देखने को मिलेंगे जो आपको अतीत के पन्नों में ले जायेंगे.

थोड़ा झुका हुआ

गंगा के किनारे से यह नगर आपको थोड़ा झुका हुआ नजर आएगा. इसके लिए कहा जाता है कि प्राचीन काल में दुर्योधन के युद्ध में पराजित होने के बाद कृष्ण के बड़े भाई बलराम भीम पर क्रोधित हो गए थे. और उन्होंने गुस्से में आकर हस्तिनापुर को अपने हल की नोंक पर उठा लिया था. जिसके बाद से ही यह क्षेत्र थोडा सा झुक गया था.

विशाल मंदिर

वर्तमान में यहां पर आपको जैन धर्म के भव्य और विशाल मंदिर देखने को मिलेंगे. यहां के आकर्षक मंदिर भी इस स्थल को देखने का प्रमुख कारण है.

द्रौपदी और पांडवों

नगर में बने एक जैन मंदिर में चित्रों के माध्यम से द्रौपदी और पांडवों का आख़िरी समय जैन धर्म अपनाने का दावा भी किया जाता है. यदि आप इतिहास को जानने में भी रुचि रखते हैं तब भी आप यहां घूमने आ सकते हैं .

जम्बूद्वीप और सुमेरू

यहां बने जम्बूद्वीप और सुमेरू पर्वत मंदिर को देखकर आपका दिल बिल्कुल जाने का नही करेगा. कई एकड़ में फैला सफ़ेद पत्थर का बना जम्बूदीप मंदिर का नजारा बेहद ही सुंदर है इसकी सुंदरता में रात के समय चार चांद भी लग जाते हैं.

धर्म की रक्षा

जैन धर्म की तरह सिक्ख धर्म से भी इस जगह का इतिहास जुड़ा हुआ है. धर्म के दसवें गुरु गुरू गोविंद सिंह के धर्म की रक्षा के लिए बनाए गए पांच प्यारों में से एक धर्म सिंह की जन्म स्थली भी यहीं पर है.वर्तमान में उनकी याद में यहां पर एक गुरुद्वारे का निर्माण भी किया गया है .

VIEW ALL

Read Next Story