यूपी को एक और हाईवे का तोहफा मिलेगा. 6 लेन का यह हाईवे पूर्वांचल से वेस्ट यूपी को जोड़ेगा, जो पानीपत तक जाएगा.
इस हाईवे से यूपी के 22 जिलों की तस्वीर बदलने वाली है. इससे पूर्वांचल से दिल्ली, हरियाणा तक जाने का सफर आसान होने वाला है.
गोरखपुर से पानीपत तक हाईवे की अनुमानित लंबाई करीब 700 किलोमीटर होगी. यह यूपी का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे कहलाएगा.
यह गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखनऊ,सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बरेली मुरादाबाद से होकर गुजरेगा.
पहले इस हाईवे को गोरखपुर से शामली तक बनाया जाना था. लेकिन अब इसको पानीपत (हरियाणा) तक ले जाया जाएगा. इसकी दूरी 53 KM बढ़ेगी.
इस हाईवे को एनएचएआई बनाएगा. इसके बनने से विकास से लिहाज से पिछड़े कई जिलों को भी रफ्तार मिलेगी.
हाईवे बनने से वाहनों को स्पीड मिलेगी. गोरखपुर से शामली जाने में 15 घंटे लगते हैं. हाईवे बनने के बाद यह सफर 8 घंटे का रह जाएगा.
6 लेन का यह ग्रीनफील्ड हाईवे जिन क्षेत्रों से होकर गुजरेगा. वहां की जमीनों के दाम भी कई गुना बढ़ने की संभावना है.
पानीपत की गिनती टेक्सटाइल हब में होती है. यूपी के शहरों को यहां से सीधी कनेक्टिविटी मिलने से कारोबार के लिहाज से भी फायदा मिलेगा.
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.