बरेली से एक घंटे की दूरी पर केरल-गोवा जैसा मजा, पहाड़ों की सर्दी से दूर घूमने की परफेक्ट जगह

Shailjakant Mishra
Jan 20, 2025

गोवा-केरल बीच

बीच का नाम सुनते ही केरल और गोवा, मुंबई जैसी जगहों के नाम आपको सबसे पहले याद आते होंगे.

यूपी का शानदार बीच

लेकिन क्या आपको पता है उत्तर प्रदेश में भी एक खूबसूरत बीच मौजूद है. लेकिन इसके बारे में कम लोगों को ही पता है.

क्या आप भी हैं अनजान

अगर आप भी अप तक इस शानदार बीच से अनजान हैं तो कोई बात नहीं. आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

चूका बीच

ये है चूका बीच. यह पीलीभीत शहर के बाहरी क्षेत्र में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में स्थिति है.

कहां स्थित

चूका बीच शारदा नहर और शारदा बांध के बीचों-बीच स्थित है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी और खास चीजों के बारे में.

सन बाथ का मजा

चूका बीच पर आप समुद्र तट की तरह रेत पर लेटकर सनबाथ का मजा ले सकते हैं.

नेचर लवर्स के लिए शानदार जगह

यहां आपको घने पेड़-पौधे और ट्री हाउस में रहने का भी मजा मिलेगा. यह जगह नेचर लवर्स के लिए शानदार है.

बरेली से बेहद नजदीक

बरेली से यहां महज एक घंटे में आप पहुंच सकते हैं. यह भारत और नेपाल सीमा पर स्थित है.

जन्नत से जैसे नजारे

यहां के प्राकृतिक नजारे जन्नत से कम नहीं हैं. हालांकि अभी इसके बारे में कम लोगों को ही मालूम है. टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर यह तेजी से उभर रहा है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story