बीच का नाम सुनते ही केरल और गोवा, मुंबई जैसी जगहों के नाम आपको सबसे पहले याद आते होंगे.
लेकिन क्या आपको पता है उत्तर प्रदेश में भी एक खूबसूरत बीच मौजूद है. लेकिन इसके बारे में कम लोगों को ही पता है.
अगर आप भी अप तक इस शानदार बीच से अनजान हैं तो कोई बात नहीं. आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
ये है चूका बीच. यह पीलीभीत शहर के बाहरी क्षेत्र में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में स्थिति है.
चूका बीच शारदा नहर और शारदा बांध के बीचों-बीच स्थित है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी और खास चीजों के बारे में.
चूका बीच पर आप समुद्र तट की तरह रेत पर लेटकर सनबाथ का मजा ले सकते हैं.
यहां आपको घने पेड़-पौधे और ट्री हाउस में रहने का भी मजा मिलेगा. यह जगह नेचर लवर्स के लिए शानदार है.
बरेली से यहां महज एक घंटे में आप पहुंच सकते हैं. यह भारत और नेपाल सीमा पर स्थित है.
यहां के प्राकृतिक नजारे जन्नत से कम नहीं हैं. हालांकि अभी इसके बारे में कम लोगों को ही मालूम है. टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर यह तेजी से उभर रहा है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.