बच्चों की त्वचा औरों से ज्यादा मुलायम होती है. ऐसे में जरूरी है कि उनकी स्किन के लिए सही प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल किया जाए.
बच्चों के लिए बेबी प्रोडक्ट्स ही यूज करें, बड़ों के उत्पाद इस्तेमाल करने से उनकी त्वचा पर बुरा असर पड़ सकता है.
ठंड में बच्चों को पानी से दूर रखना चाहिए. चाहें तो उन्हें एक दिन छोड़कर भी नहलाएं तो सही होगा.
ज्यादा देर तक बच्चों को पानी में न रखें. ज्यादा गर्म पानी से भी उन्हें न नहलाएं. उनकी त्वचा पर बुरा असर हो सकता है.
मालिश करने से बच्चों की त्वचा को लाभ होता है. ठंड में शिशुओं को हर दिन मालिश करना चाहिए. इससे स्किन फटने की समस्या दूर होती है.
ठंड में बच्चों की त्वचा न फटे इसके लिए उन्हें बादाम तेल और दही का पेस्ट तैयार कर लगा सकते हैं. इससे बच्चे की स्किन में नमी बरकरार रहती है.
बादाम के तेल की कुछ बूंदें दही में मिलाकर बच्चे के चेहरे व शरीर पर लगाएं, कुछ देर बाद गुनगुने पानी से इसको साफ करें. फर्क दिख जाएंगा.
ठंड में बच्चे की त्वचा फट रही है तो उनके लिए ग्लिसरीन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
ग्लिसरीन में अगर गुलाब जल मिलाकर बच्चों की त्वचा लगाएं तो उनकी स्किन में नमी बनी रहेगी