रामलला के लिए इस रामनवमी पकाएं मखाने का हलवा

Sandeep Bhardwaj
Mar 30, 2024

Makhana halwa recipe

आपने अक्सर लोगों को व्रत के दौरान मखाने की खीर बनाते देखा होगा. बहुत कम लोग जानते हैं कि मखाने का हलवा माता रानी को बहुत पसंद है.

धनवान

इसका भोग लगाने से मां दूर्गा तुरंत प्रसन्न होती हैं और धनवान बनने का फल देती हैं. जानें कैसे बनाया जाता है मखाने का हलवा....

मखाना हलवा में प्रयोग होने वाली सामग्री

2 कप मखाने, चौथाई कप बादाम, 15 से 20 काजू के टुकड़े, आधा कप किशमिश, आधा कप देसी घी, 1 कप दूध और चीनी स्वादानुसार.

मखाने का हलवा बनाने की रेसिपी

सबसे पहले धीमी आंच पर मखाने को रोस्ट करके रख लें ताकि मखानों का कच्चापन दूर हो जाए और इन्हें आसानी से पीसा जा सके.

मखाने ठंडे होने दें

किशमिश, बादाम और काजू को पानी में भिगो कर रख दें.कम से कम 4 से 5 घंटे के लिए भीगने दें.

प्रसाद बनाने की विधि

ड्राई फ्रूट्स का बारीक पेस्ट बना लें. पेस्ट बनाते समय पानी की जरूरत पड़े तो वही पानी इस्तेमाल करें. ताकि पानी में मौजूद ड्राई फ्रूट्स के पोषक तत्व भी इस पेस्ट में मिल जाएंगे

रोस्टेड मखाने को भी दरदरा पीस लें. एक पैन में घी डालकर गर्म करें.

बनाने की विधि

घी में ड्राईफ्रूट्स का पेस्ट डालें और इसे हल्का सा फ्राई करें. इसमें दरदरे पिसे मखाने भी डाल दें और चलाते रहें.

इसके बचे हुए ड्राईफ्रूटस के पानी को दूध में मिक्स कर लें.

विधि

स्वादानुसार चीनी डालें इसके बाद दूध डालें और लगातार चलाते र​हें, ताकि इस मिश्रण में किसी तरह की गांठ न पड़ पाए. तैयार है मखाने का हलवा, इसे चाहें तो ड्राईफ्रूट्स के कुछ टुकड़े डालकर गार्निश कर दें और सर्व करें.

रामलला

किसी शुद्ध पात्र में निकालकर इसका रामलला को भोग लगा दें. कुछ देर बाद इसको प्रसाद के रुप में परिवार में बांट लें.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

VIEW ALL

Read Next Story