छा गया लखनऊ टीम का छोरा, LSG ने मयंक को माटी मोल खरीदा पर निकला खरा सोना

Shailjakant Mishra
Apr 03, 2024

IPL 2024

आईपीएल 2024 में एक नया नाम क्रिकेट प्रेमियों के की जुबां पर छाया हुआ है. पूर्व क्रिकेटर भी उनकी प्रतिभा की तारीफ कर रहे हैं.

क्रिकेटर मयंक यादव

ये हैं लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा मयंक यादव. जिनके शानदार प्रदर्शन के चलते पिछले दो मुकाबलों में LSG को जीत मिली.

156 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकी गेंद

LSG और पंजाब किंग्स के मैच के दौरान मयंक यादव ने 156 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद डाली. युवा गेंदबाज की कहर बरपाती गेंद देख हर कोई भौचक्का रह गया.

LSG को दिलाई जीत

मयंक ने इस पंजाब के खिलाफ चार ओवर में मात्र 27 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. जिसके चलते LSG को जीत मिली.

बने मैन ऑफ द मैच

इस प्रदर्शन के लिए 21 वर्षीय इस युवा तेज गेदंबाज को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया.

RCB के खिलाफ फिर बिखेरा जलवा

वहीं, आरसीबी के खिलाफ 2 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा. उन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके. और लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए.

2022 में नहीं मिला खेलने का मौका

मयंक यादव को 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपये खरीदा था. लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिल पाया.

2023 में लगी चोट

2023 में एक बार फिर एलएसजी ने उन पर दांव लगाया लेकिन पहले ही मैच में उनको चोट लग गई. जिसके चलते वह नहीं खेल पाए.

बिहार से आते हैं मयंक

मयंक यादव बिहार के सुपौल के रहने वाले हैं. उनके पिता एक कंपनी चलाते हैं जबकि उनकी मां ममता यादव ग्रहणी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story