आईपीएल 2024 में एक नया नाम क्रिकेट प्रेमियों के की जुबां पर छाया हुआ है. पूर्व क्रिकेटर भी उनकी प्रतिभा की तारीफ कर रहे हैं.
ये हैं लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा मयंक यादव. जिनके शानदार प्रदर्शन के चलते पिछले दो मुकाबलों में LSG को जीत मिली.
LSG और पंजाब किंग्स के मैच के दौरान मयंक यादव ने 156 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद डाली. युवा गेंदबाज की कहर बरपाती गेंद देख हर कोई भौचक्का रह गया.
मयंक ने इस पंजाब के खिलाफ चार ओवर में मात्र 27 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. जिसके चलते LSG को जीत मिली.
इस प्रदर्शन के लिए 21 वर्षीय इस युवा तेज गेदंबाज को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया.
वहीं, आरसीबी के खिलाफ 2 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा. उन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके. और लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए.
मयंक यादव को 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपये खरीदा था. लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिल पाया.
2023 में एक बार फिर एलएसजी ने उन पर दांव लगाया लेकिन पहले ही मैच में उनको चोट लग गई. जिसके चलते वह नहीं खेल पाए.
मयंक यादव बिहार के सुपौल के रहने वाले हैं. उनके पिता एक कंपनी चलाते हैं जबकि उनकी मां ममता यादव ग्रहणी हैं.