खाटू श्याम बाबा क्यों कहलाते हैं तीन बाण धारी?

Sneha Aggarwal
May 16, 2024

खाटू श्याम बाबा का मंदिर

खाटू श्याम बाबा का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है, जहां हर रोज भारी भीड़ लगती है.

कलियुग के देवता

खाटू श्याम बाबा को कलियुग के देवता कहलाते हैं, जो भगवान श्रीकृष्ण का अवतार हैं.

अरदास

भक्त बाबा श्याम को अलग-अलग नामों से पुकारते हैं और अपनी अरदास लगाते हैं.

कई नाम

बाबा श्याम को हारे का सहारा, शीश का दानी और तीन बाण धारी जैसे कई नामों से जाना जाता है.

क्यों और कहां?

आज हम आपको बताएंगे कि बाबा श्याम को ये नाम क्यों और कहां से मिले हैं.

महाभारत

कथाओं के मुताबिक, श्याम बाबा के इन तीनों नाम का संबंध द्वापर युग के महाभारत से है.

द्वापर युग

द्वापर युग में बाबा श्याम का नाम बर्बरीक था, जो घटोत्कच के बेटे थे.

अमोघ बाण

बर्बरीक को देवों के देव महादेव ने तीन अमोघ बाण दिए थे. बर्बरीक के इस एक बाण में इतनी शक्ति थी कि सभी खत्म हो सकते थे.

पत्तों में छेद

बर्बरीक ने एक तीर चलाकर पेड़ से सभी पत्तों में छेद कर दिया था.

हार

बर्बरीक की मां ने उन्हें कहा था कि वह हमेशा हारे हुए पक्ष की तरफ से लड़े.

शीश दान

ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण ने बर्बरीक से उसका शीश दान में मांग लिया था, जिसके बाद कलियुग में बर्बरीक को श्याम नाम से पूजे जाने का वरदान मिला.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story