कौन हैं राजस्थान के मूमल-महेंद्र? पढ़ें इनकी लव स्टोरी
Sneha Aggarwal
May 16, 2024
Love story
राजा महेंद्र और राजकुमारी मूमल की प्रेम कहानी पूरे विश्व में जानी जाती है. कहते हैं कि मूमल बहुत सुंदर थी और महेंद्र सहासी थे.
मूमल-महेंद्र
मूमल राजस्थान के जैसलमेर के लौद्रवा की राजकुमारी थी. वहीं, राजा महेंद्र अमरकोट के रहने वाले थे.
डरावने जानवर
कहते हैं कि जिस महल में मूमल रहती थी, वहां जाने के लिए अजगर, शेर, सांप जैसे डरावने जानवर से लड़कर जाना पड़ता था.
शादी
ऐसे में मूमल ने सभा में कहा था कि वह उसी से शादी करेंगे, जो मुझ तक इन डरावने जानवरों का सामना करके पहुंचेगा.
खूबसूरती
राजकुमारी मूमल बहुत खूबसूरती थी, उनके चर्चें गुजरात, मारवाड़, ईरान, ईराक और सिंध तक फैले हुए थे.
सुंदर बगीचा
राजा महेंद्र को शिकार करने का शौक था. ऐसे में एक दिन वह लौद्रवा में पहुंच गए, जहां उन्हें एक सुंदर बगीचा नजर आया.
राजकुमारी से मिले महेंद्र
वहां जाकर उनको राजकुमारी मूमल के बारे में पता चला. इसी के चलते राजा मूमल से मिलने की सोचने लगे. वहीं, दासी ने राजकुमारी को राजा के बारे में बताया, जिस पर राजकुमारी ने महेंद्र को ऊपर बुलाया.
7 पत्नियां
इस दौरान राजा महेंद्र मूमल को देखते रह गए और मूमल भी अपनी नजरें उनसे हटा ना सकी. दोनों को पहली नजर में प्यार हो गया.
राजा ने सोच लिया था कि वह मूमल से शादी करेंगे. बता दें कि राजा की पहले से 7 पत्नियां थी.
राजा को सांप से डस लिया
वहीं, एक बार राजा ने मूमल की परीक्षा लेने के लिए उसके पास संदेश पहुंचाया कि राजा को सांप से डस लिया और उनकी मृत्यु हो गई है. जैसे ही ये खबर राजकुमारी ने सुनी वह गिर पड़ी और महेंद्र-महेंद्र का नाम पुकारते हुए प्राण त्याग दिए.
लव स्टोरी का अंत
इधर राजकुमारी के खबर राजा को मिली तो, राजा ने भी रेत के टीलों में प्राण त्याग दिए. इस तरह मूमल-महेंद्र की लव स्टोरी का अंत हो जाएगा.