राजस्थानी शादियों में क्यों खींची जाती है दूल्हे की नाक?

रस्में

राजस्थानी शादियों में बहुत सारी रस्में निभाई जाती है.

आरती

शादी वेन्यू में एंट्री करने से पहले दुल्हन की मां, बहन या भाभी गेट पर दूल्हे की आरती की करती है.

नाक

इसके बाद दूल्हे की नाक को बड़े ही प्यार से खींचती है.

नथ उतारना और पोंखना

इस रस्म को नथ उतारना और पोंखना के नाम से जाना जाता है.

शगुन के पैसे

कुछ जगहों पर इस रस्म में दूल्हे को नथ और शगुन के पैसे भी दिए जाते हैं.

परिवार का हिस्सा

इस रस्म का काफी महत्व होता है, जिसके जरिए दूल्हे को समझाया जाता है कि अब वह उनके परिवार का हिस्सा है.

डांट और गुस्सा

ऐसे में एगर उसने कोई गलती की तो उसे घर के बड़ों की डांट और गुस्से का सामना करना पड़ेगा.

टीवी सीरियल

टीवी सीरियल में दूल्हे की नाक खींचने की रस्म को बहुत ज्यादा हाइलाइट किया जाता है.

राजस्थान

लेकिन सबसे ज्यादा ये रस्म राजस्थान की शादियों में देखने के लिए मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story