राजस्थान के इस हाईवे पर सुनाई पड़ती है पायल की 'छनछनाहट'

फेमस

राजस्थान अपनी प्राचीन इमारतों और राजघरानों के लिए पूरी दुनिया में फेमस है.

भूतिया जगहें

इसके अलावा राजस्थान सबसे भूतिया जगहों के लिए भी जाना जाता है.

कहानियां

यहां की भूत-प्रेतों की कहानियां आपको डरा देंगी.

डरावनी आवाजें

कहते हैं कि आज भी यहां के किलों और हवेलियों से डरावनी आवाज और चीखें सुनाई पड़ती हैं.

जयपुर-दिल्ली हाईवे

ऐसे में आज हम आपको जयपुर-दिल्ली हाईवे के बारे में बताने जा रहे हैं.

भुतहा

इस हाईवे को लेकर लोगों का कहना है कि यह रात के वक्त भुतहा हो जाता है.

एहसास

इस हाईवे से जाने वाले लोगों को कुछ ना कुछ एहसास होता है.

महिला की आत्मा

कहते हैं कि इस हाईवे पर एक महिला की आत्मा लाल साड़ी और चूड़ियां पहने आज भी राहगीरों को दिखाई देती है.

पायल की आवाज

साथ ही कई लोगों का कहना है कि यहां पर पायलों की छनछनाहट की आवाजें सुनाई देती हैं.

डिस्क्लेमर- ये लेख लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story