क्या आपको पता है लोग सालासर बालाजी क्यों जाते हैं?

Sneha Aggarwal
Aug 14, 2024

फेमस

सालासर बालाजी हनुमान जी का मंदिर काफी फेमस है, यहां आध्यात्मिक और सकारात्मक वातावरण बहुत ही शांतिपूर्ण है.

लाखों भक्त

मंदिर में लाखों भक्त आते हैं, जो आशीर्वाद लेने के साथ अनुष्ठान भी करते हैं.

अनुष्ठान

सालासर धाम में कई तरह के अनुष्ठान किए जाते हैं.

मंगला आरती

सालासर धाम में सुबह मंगला आरती से होती है, जो काफी लंबे वक्त से की जा रही है.

आरती का समय

मंगला आरती सुबह 4 बजे के आसपास आरती शुरू होती है और शाम को संध्या आरती भी शुरू होती है.

दीये और दीप

इसके बाद सूर्यास्त के वक्त प्रार्थना के साथ दीये और दीप जलाए जाते हैं.

भोग

वहीं, भोजन का सबसे पहले भोग हनुमान जी को लगाया जाता है.

अर्पित

इसके बाद भक्तों को प्रसाद के रूप में अर्पित किया जाता है.

सवामणी

सालासर धाम में सवामणी भी एक प्रसिद्ध अनुष्ठान है, जिसमें भगवान हनुमान को 50 किलो भोजन या प्रसाद चढ़ाते हैं.

खाना

हनुमान जी को सबसे ज्यादा पसंदीदा खाना बूंदी, चूरमा और लड्डू है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story