कैसे पता चलता है कि खाटू श्याम जी खुश हैं या नहीं?

Sneha Aggarwal
Aug 14, 2024

दफन

कलियुग शुरू होने पर बाबा का सिर राजस्थान के खाटू गांव में दफन मिला था.

मंदिर

खाटू श्याम बाबा का पहला मंदिर राजस्थान के खाटू गांव में बना था.

नाम

खाटू श्याम बाबा को कई सारे नामों से जाना जाता है जैसे हारे का सहारा, लखदातार, शीश का दानी आदि.

गुलाब

श्याम बाबा को गुलाब का फूल काफी पसंद है.

प्रतीक

जो भक्त बाबा श्याम को गुलाब का फूल अर्पित करता है, ये उनके बीच प्रेम, अटूट विश्वास, श्रद्धा भाव का प्रतीक होता है.

माफी

कहते हैं कि गुलाब का फूल अर्पित करके भक्त अपनी गलतियों की माफी मांगते हैं.

मन्नत

इसके साथ ही अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए बाबा से मन्नत मांगता है.

खुश हैं या नहीं

आज हम आपको बताएंगे कि ये कैसे पता चलता है कि बाबा आपसे खुश हैं या नहीं?

कृपा

अगर आप पर परेशानी है लेकिन फिर भी आप खुश हैं, तो आप पर बाबा का कृपा है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story