क्यों सांप खा रहा था रेगिस्तान का जहाज ?

Zee Rajasthan Web Team
Jan 23, 2025

राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर,जोधपुर और बीकानेर के साथ ही पाली, नागौर और जालोर में ऊंट बड़ी संख्या में हैं.

राजस्थान की पहचान रेगिस्तान के जहाज पुराने समय में किसानों का सबसे बड़ा सहारा हुआ करता था.

जिस पर चढ़कर लोग एक जगह से दूसरी जगह भी जाते थे और खेती किसानी में माल ढ़ोने में भी ऊंटों का काम लेते थे.

कई बार ऊंटों को Hyam नाम की बीमारी हो जाती थी. तो देसी नुस्खे अपनाए जाते थे.

ऐसे में जानकारी के अभाव में ऊंट के शरीर की बीमारी को दूर करने के लिए पशुपालक उसे सांप खिलाते.

जिसमें गर्दन और पांवों में दर्द के साथ जकड़न ,बुखार, आंखों से आंसू गिरना जैसे लक्षण दिखते थे.

पशुपालक ऊंट को जहरीला सांप खिलाते है इसके लिये ऊंट का मुंह खोलकर उसमें सांप डाल दिया जाता.

इस देसी नुस्खे से कई बार ऊंट मर जाते और कई बार गर्भवती ऊंटनी का गर्भपात तक हो जाता था.

कई ऊंटो में स्लीपिंग सिकनेस हो जाती यानि की उसके दिमाग में सूजन आने लगती है.

हालांकि डॉक्टर इस बीमारी में सांप खिलाने को सिर्फ मिथक मानते है.

VIEW ALL

Read Next Story