पायलट की उड़ान से क्या जादूगर हैं परेशान ?
Zee Rajasthan Web Team
Jan 23, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सचिन पायलट एक्टिव मोड पर हैं. हालांकि ये एक्टिवनेस लोकसभा चुनाव से जारी है.
इधर अशोक गहलोत कुछ दिनों से सेहत से जुड़ी परेशानियों से कम एक्टिव दिख रहे हैं.
जब दिल्ली में राष्ट्रीय प्रोग्राम के दौरान राहुल गांधी के पड़ोसी की सीट पर पायलट दिखे तो एक वर्ग खुश हो गया.
कांग्रेस भी ये जानती है कि पायलट की पकड़ राजस्थान तक सीमित नहीं है. ऐसे में बड़ी जिम्मेदारी मिलता तय है.
हालांकि अशोक गहलोत राजनीति के जादूगर माने जाते हैं और कब दुबारा जादू बिखेर दे कहा नहीं जा सकता है.
वो बात अलग है कि वैभव गहलोत को पार्टी में बढ़िया पद दिलाने में गहलोत कामियाब नहीं हो पाएं हैं.
राजनीतिक मंच ना सही लेकिन सोशल मीडिया के जरिए लगभग हर मुद्दे पर बेबाकी से गहलोत राय रख रहे हैं.
तो इधर सचिन पायलट के लिए ये एक नया अवसर बन सकता है, जब वो प्रदेश कांग्रेस में वो पद हासिल करें जो वो हमेशा से चाहते होंगे.
खैर राजस्थान की राजनीति में कब क्या हो जाए कहां नहीं जा सकता है, क्योंकि 14 जुलाई 2020 की यादें अभी भी जिंदा है.
जब कांग्रेस ने पार्टी और नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह करने पर पायलट को डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से बर्खास्त किया था.
VIEW ALL
जब एक मंच पर आ गए सचिन पायलट और BJP
Read Next Story