राजस्थान की राजनीति के इतिहास के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है.
Zee Rajasthan Web Team
Jan 10, 2025
राजस्थान राजनीति इतिहास
वर्तमान में राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा है. लेकिन...
राजस्थान राजनीति न्यूज
क्या आपको पता है राजस्थान के वो CM कौन थे जिन्होंने मात्र 15 दिन पद पर रहकर काम किया.
राजस्थान
राजस्थान का कुंभलगढ़ क्षेत्र राजपुताना शौर्य के प्रतीक महाराणा प्रताप की जन्मस्थली के लिए भी जाना जाता है...
हीरालाल देवपुरा
...साथ ही यह इलाका पूर्व मुख्यमंत्री हीरालाल देवपुरा के लिए जाना जाता है.
हीरालाल देवपुरा के बारे में
हीरालाल देवपुरा का जन्म 12 अक्टूबर, 1925 को मेवाड़ के कुंभलगढ़ दुर्ग की तलहटी में बसे गांव केलवाड़ा में हुआ था.
हीरालाल देवपुरा कौन थे
देवपुरा छात्र जीवन में ही आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे. आर्थिक तौर पर देवपुरा का परिवार कमजोर था, लेकिन हीरालाल देवपुरा ने पढ़ाई पूरी करने के बाद वकालत की.
5 बार जीते विधानसभा चुनाव
हीरालाल देवपुरा साल 1972, 1980, 1985, 1990 और 1998 के विधानसभा चुनाव जीते.
राजस्थान के सबसे कम समय तक रहने वाले CM
वह 23 फ़रवरी 1985 से 10 मार्च 1985 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे.
15 दिनों तक पद पर रहने वाले CM
यानी मुख्यमंत्री पद पर उनका कार्यकाल मात्र 15 दिनों का रहा.