किसे कहा जाता है राजस्थान का दिल? जवाब जयपुर नहीं है

Sneha Aggarwal
Mar 11, 2024

राजस्थान का दिल

राजस्थान में एक से बढ़कर एक खूबसूरत शहर है, लेकिन सिर्फ एक शहर ही राजस्थान का दिल कहलाता है.

तीर्थ स्थल

अजमेर राजस्थान का दिल कहलाता है, जो हिंदू मुस्लिम दोनों के लिए तीर्थ स्थल है.

अमजेर शरीफ दरगाह

अमजेर शरीफ में दूर-दूर से लोग जियारत को आते हैं.

ब्रह्मा मंदिर

वहीं, पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर की बात ही निराली है.

पुराना मंदिर

ब्रह्म देव के नाम पर पूरे विश्व में कई मंदिर हैं, जिसमें सबसे पुराना पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर है. पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर का निर्माण 14 वीं शताब्दी में किया गया था.

चौहान राजा अजयपाल

चौहान राजा अजयपाल ने सांभर के अलावा अजमेर को बसाया था.

नहीं थे ये शहर

तब तक जयपुर, जोधपुर और बीकानेर उदयपुर शहर नहीं थे.

पृथ्वीराज चौहान तृतीय

पृथ्वीराज चौहान तृतीय के वक्त में एक दिल्ली के बराबर विशाल भू-भाग में फैला था, जिसे अकबर ने सूबा बना दिया था.

शासन

ब्रिटिश शासन के दौरान अजमेर, वायसराय गवर्नर के अधीन रहा था.

केंद्र शासित प्रदेश

अजमेर देश के सबसे पुराने शहरों में से एक है, जो केंद्र शासित प्रदेश भी रह चुका है.

बाद में बना राजस्थान

राजस्थान के बनने के बाद अजमेर राज्य में शामिल हुआ.

VIEW ALL

Read Next Story