हार्ट बीट बढ़ जाना

घर मे एंट्री करते ही हार्ट बीट का बढ़ जाना. ऐसा अगर हमेशा होता है तो ये वास्तुदोष की निशानी है.

Pragati Awasthi
Nov 04, 2023

सीलन

बार बार की मरम्मत के बाद भी घर में सीलन होना या बार बार सीलन की गंध आना वास्तुदोष की निशानी है.

ठंडक

घर में ज्यादा ठंड महसूस करना भी वास्तुदोष का लक्षण है

तनाव

या फिर बिना किसी वजह के घर में घुसते ही तनाव का अनुभव होना.

बिल्ली

घर में बिल्लियों का आना जाना या फिर बस जाना भी शुभ संकेत नहीं है.

छत्ता

मधुमक्खियों का घर में छत्ता बनाना या ततैया-बर्र का छत्ता बनाना, वास्तुदोष की आवक का संकेत है.

चीटियां

चीटियों का आना जाना, मकड़ियों के जाले भी वास्तुदोष को निमंत्रण देने जैसा है.

कुत्तों का भौंकना

दक्षिण पश्चिम दिशा में कुत्तों का रात में भौंकना भी वास्तुदोष का संकेत हैं.

फिसलना

घर में बार-बार गिर जाना या फिसल जाना भी वास्तुदोष ही है.

मेहनत का फल ना मिलना

मेहनत के बाद भी तरक्की ना मिलना या फिर लगातार लोन में फंसे रहना भी वास्तुदोष का संकेत हैं. (Disclaimer: ये जानकारी सामान्‍य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story