इमली (Tamarind)

इस पेड़ पर बुरी आत्माओं का वास होता है. इसलिए जहां ऐसे पेड़ हैं, वहां घर बनाने से बचें.

कांटेदार पौधे (Thorny Plants)

घर के आसपास किसी भी तरह के कांटेदार पौधे लगाने से बचना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है. जिससे जिंदगी में कई परेशानियां आती है.

बोनसाई (Bonsai)

इन्हें घर में रखने से सदस्यों की प्रगति में रूकावट आती है. हालांकि इन्हें आप इन्हें खुली जगह या बगीचे में रख सकते हैं.

बेर का पेड़ (plum tree)

इसकी वजह से घर में नकारात्मकता आती है. इससे माता लक्ष्मी उस घर से अप्रसन्न होकर चली जाती हैं.

नींबू और आंवले का पेड़ (lemon and Gooseberry tree)

इन्हें लगाने से घर में क्लेश बढ़ता है.

मेहंदी (Myrtle)

मेहंदी के पेड़ तो अमूमन घरों में मिल ही जाते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार ये पेड़ घर के लिए अशुभ है.

सूखे पौधे (Dead plants)

मुरझाये या सूखे पौधे भी घर में नहीं रखने चाहिये. ये भाग्य में बाधा डालते हैं. इन्हें घर के लिए अपशकुन माना जाता है.

कपास (Cotton)

कपास का पौधा,घर के आसपास लगाया जाए, तो इसे भी अशुभ माना जाता है.

पॉटेड-पौधे (Potted-plants in North)

वहीं घर की दीवारों कहीं भी इन्हें गमलों को लटका देते हैं, पर इन्हें घर की उत्तर और पूर्व की दीवारों पर लगाने से बचें, ये भी अशुभ होता है.

बबूल का पेड़ (Acacia Tree)

इस पौधे को लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाता है. जो कार्य में बाधा के साथ नकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story