तुलसी का सूखना होता है बड़ा अपशकुन, इस बड़ी तबाही का मिलता है संकेत
Zee Rajasthan Web Team
Oct 21, 2024
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है. इसे धन की देवी मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है.
मान्यता है कि तुलसी का पौधा जितना हरा होता है, घर में उतनी है सुख-समृद्धि बनी रहती है.
वहीं, तुलसी के पौधे का सूखना शास्त्रों में शुभ नहीं माना गया है. इसे घर में दुर्भाग्य का कारक माना गया है.
ऐसे में आइए जानते हैं तुलसी के पौधे से जुड़े कुछ विशेष संकेतों के बारे में, जिनका उल्लेख शास्त्रों में मिलता है.
शास्त्रों की मानें, तो ठंड के मौसम में तुलसी की पत्तियां अपने आप सूख जाती हैं, यह कोई बड़ी बात नहीं है.
लेकिन साधारण दिनों में बिना किसी कारण के तुलसी की पत्तियों का सूखना अशुभ माना जाता है.
यह भविष्य में होने वाले भारी आर्थिक नुकसान की ओर संकेत देता है. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी मुरझाती हैं, उस घर में मां लक्ष्मी कभी नहीं टिकती हैं.
सूखा हुआ तुलसी का पौधा घर में नेगेटिव एनर्जी लाता है. इसे घर में रखने से परिवार के सदस्यों के बीच हमेशा मनमुटाव बना रहता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.