टेक टिप्स

वर्तमान में राजस्थान के साथ कई अन्य जिलों में भी तेजी से साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं.

Harshul Mehra
Oct 21, 2024

टेक्नोलॉजी न्यूज

साइबर ठगों से बचने के लिए समय-समय पर साइबर एक्सपर्ट टीम की ओर से गाइडलाइन भी जारी की जाती है.

साइबर क्राइम

साइबर ठग ज्यादातर स्पैम लिंक या कॉल के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाते हैं.

स्पैम कॉल्स को कैसे रोकें

आप अपने फोन में कुछ Apps को इंस्टॉल कर साथ ही कुछ टिप्स को अपनाकर स्पैम कॉल्स को रोक सकते हैं.

Tech Tips

किसी भी अनजान नंबर को उठाने से बचना चाहिए. अगर उठा लेते हैं और अगर OTP या CVV की मांग की जाती है उसे ना बताएं.

TRAI

TRAI का मोबाइल App 'DND 3.O' को अपने स्मार्टफोन में आप इंस्टॉल कर सकते हैं.

DND 3.O

TRAI का मोबाइल App 'DND 3.O' IOS और एंड्रॉयड यूजर दोनों के लिए मौजूद है.

Truecaller

Truecaller App को आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं.

स्पैम प्रोटेक्शन

मोबाइल सेटिंग्स में कॉलर ID और स्पैम प्रोटेक्शन को इनेबल जरूर रखें.

DND सर्विस

आप अपनी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी से DND सर्विस भी ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story