राजस्थान के इस शहर को कहते हैं मिनी स्विट्जरलैंड!

Aman Singh
Jan 03, 2025

अगर आप भी स्विट्जरलैंड जाने की इच्छा रखते हैं, तो आप कम बजट में स्विट्जरलैंड जैसा फील भरत में ही ले सकते हैं.

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के सीकर में बसे हर्ष पर्वत की. जो स्विट्जरलैंड के खूबसूरती से कम नहीं है.

सीकर के हर्ष पर्वत पर प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत नजारा हर किसी का मन मोह लेता है.

हर्ष पर्वत अरावली पर्वतमाला का हिस्सा है और समुद्र तल से इसकी ऊंचाई लगभग 3,100 फीट है.

यह राजस्थान की सबसे ऊंची चोटी माउंट आबू के गुरु शिखर के बाद दूसरी सबसे ऊंची पहाड़ी है.

नए साल पर जश्न मनाने पहुंचे लोगों को यहां पर स्विट्जरलैंड जैसा अनुभव हुआ.

सीकर से मात्र 15 किलोमीटर दूर स्थित यह पर्वत बादलों की अठखेलियों और हरियाली से सजी है.

अठखेलियों और हरियाली से सजी वादियों के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है.

Disclaimer- यह जानकारी अलग-अलग जगहों से इकट्ठा की गई है. इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की ज़ी राजस्थान पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story