किन्नरों की दुआ और दान से मिलता है अक्षय पुण्य और बरकत, जानें 10 खास बातें

Zee Rajasthan Web Team
Nov 19, 2024

किन्नरों की दुआ

शास्त्रों में किन्नरों की दुआओं को सबसे असरदार माना गया है.

अक्षय पुण्य

माना जाता है कि किन्नर को किया गया दान अक्षय पुण्य होता है.

पैसों की समस्या

पैसों से संबंधित समस्या होने पर किन्नर से 1 रुपए का सिक्का मांग लें.

सिक्का देने का मतलब

अगर वो खुशी से आपको सिक्का दे दें तो समझ लीजिए कि आपका भाग्य बदलने वाला है.

सिक्के को संभालें

किन्नर के दिए हुए सिक्के को हरे कपड़े में लपेट कर पर्स या तिजोरी में रखें. इससे बरकत होती है

बुधवार को दान

बुधवार के दिन किन्नर के मिलने पर उन्हें कुछ न कुछ जरूर दान दें.

खाली हाथ न जाएं

किन्नरों को इस दिन खाली हाथ कभी न जाने दें. इससे बरकत चली जाती है.

कपड़ों का दान

बुधवार के दिन किन्नर को कपड़ों का दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

फटे या पहने हुए कपड़े न दें

ध्यान रहे कि आप उन्हें फटे या पहने हुए कपड़े दान ना करें. इससे अपशकुन होता है.

हरे रंग का सामान

इस दिन इन्हें हरे रंग का सामान भेंट करने से बुध ग्रह मजबूत होता है.

VIEW ALL

Read Next Story