पिटबुल हमलों का सिलसिला, क्यों है ये कुत्ता इतना खतरनाक?
Ansh Raj
Nov 19, 2024
राजस्थान से लेकर दिल्ली और अलग-अलग शहरों से पिटबुल के हमले की घटना सामने आती रहती है.
ताजा मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर का है, जहां का एक वीडियो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिसमें खूंखार तेंदुए को भी पिटबुल ने नहीं बक्शा और हमला कर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया.
जयपुर में शिकार के लिए आबादी क्षेत्र में घुसे तेंदुए ने आते ही सबसे पहले पिटबुल पर झपट्टा मारा दिया, लेकिन जवाब में पिटबुल भी उससे भिड़ गया.
काफी देर तक दोनों में दो-दो हाथ हुआ और पिटबुल ने तेंदुए को ओंधे मुंह जमीन पर पटक दिया.
इसके बाद महज कुछ ही समय में तेंदुए को जान बचाकर वापस जंगल की तरफ भागना पड़ा.
पिटबुल को एक 'खतरनाक नस्ल' माना जाता है, जिसकी उत्पत्ति "मूल रूप से बुल एंड बियर बाइटिंग नस्ल से हुई है.
पिटबुल डॉग की शारीरिक बनावट और संरचना एक गार्ड डॉग के अनुरूप है, जो इसे खतरनाक बनाती है.
पालतू जानवरों के व्यवहार करने वाले आरोन डिसिल्वा के अनुसार, पिटबुल डॉग का इस्तेमाल कुत्तों की लड़ाई में किया जाता है, जो इसकी आक्रामक प्रवृत्ति को दर्शाता है. पेटा ने मंत्री को पत्र लिखकर पिटबुल जैसे खतरनाक कुत्तों के पालन के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है.