अक्सर मन में ये सवाल जरूर आता है कि अगर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी गाड़ी रोक ले तो क्या वह गाड़ी की चाबी निकाल सकता है या नहीं?
Harshul Mehra
Aug 05, 2024
ट्रैफिक लॉ
ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करना चाहिए और इन नियमों का पालन करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार चैकिंग अभियान चलाती है.
ट्रैफिक नियम
जिसमें चेक किया जाता है कि चालक ने हेलमेट पहन रखा है या नहीं, गाड़ी के कागज पूरे हैं या नहीं और ऐसे ही अन्य चीजों को लेकर अभियान चलाया जाता है.
पुलिसकर्मी द्वारा गाड़ी की चाबी निकालना सही या गलत
वहीं अक्सर कुछ पुलिसकर्मी गाड़ी रोकने पर चाबी गाड़ी से निकाल लेते हैं.
भारतीय मोटर वाहन अधिनियम
भारतीय मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, किसी भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को यह अधिकार नहीं कि वह किसी की गाड़ी की चाबी निकाले.
कौन लगा सकता है गाड़ी पर जुर्माना
भारतीय मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर रैंक से अपर का ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगा सकता है.
एसआई, सब-इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर को अधिकार
मौके पर जुर्माना लगाने की अनुमति एएसआई, सब-इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर को ही है.
होम गार्ड
होम गार्ड या ट्रैफिक कांस्टेबल ऐसा नहीं कर सकते.
चालान बुक या ई-चालान मशीन होना जरूरी
जुर्माना जब ही लगा सकता है जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी के पास एक चालान बुक या ई-चालान मशीन हो.
परिचय पत्र मांग सकता है चालक
वहीं ट्रैफिक पुलिसकर्म अगर सिविल ड्रेस में है तो वाहन चालक उनका परिचय-पत्र मांग सकता है.