भक्त नहीं खा सकते हैं इस मंदिर का प्रसाद

Aug 05, 2024

चमत्कारिक

राजस्थान के दौसा जिले में हनुमान जी का एक चमत्कारिक मंदिर है.

नाम

इस मंदिर को मेहंदीपुर बालाजी के नाम से जाना जाता है.

पहाड़ियों के बीच मंदिर

मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर 2 पहाड़ियों के बीच स्थापित है.

बाला जी महाराज

इस मंदिर में बाला जी महाराज के साथ-साथ प्रेतराज सरकार और भैरव बाबा की भी प्रतिमा है.

पूजा-विधि

यहां की पूजा विधि बाकी मंदिरों से अलग तरह से की जाती है और यहां प्रसाद भी अलग प्रकार से चढ़ाया जाता है.

प्रसाद

यहां चढ़ाया प्रसाद आप न खा सकते है न ही अपने साथ घर ले जा सकते है.

नहीं ले जानी चाहिए ये चीजें

इसके अलावा न ही यहां कोई खाने की वस्तु और न ही सुगन्धित चीज अपने साथ ले जानी चाहिए.

पालन

कहते हैं कि जो व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करता है, उनके साथ भूत-प्रेत परेशानी हो सकती है.

इतिहास

इस मंदिर का इतिहास करीबन 1 हजार साल पुराना है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story