9 भाषाओं में गाना गाती हैं ये राजस्थानी छोरी

Sneha Aggarwal
Jan 24, 2025

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं.

इस वीडियो में एक लड़की बता रही हैं कि लोग आसान बात की बजाय बनावटी अंदाज में बातें करते हैं.

यह लड़की खुद दोनों तरह बोल रही है और फर्क बता रही है, जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

इसके साथ ही यह लड़की काफी खूबसूरत है, जिसको 'मेवाड़ की बाई' कहा जाता है.

यह लड़की राजसमंद जिले के नाथद्वारा कस्बे की रहने वाली है.

इस लड़की का नाम जिगिशा जोशी है, जिसका मेवाड़ी भाषा से काफी ज्यादा लगवा है.

यह महिला सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ सिंगर भी है, जिनका पहला एल्बम 2017 में लॉन्च हुआ था.

जिगिशा जोशी अब तक 9 भाषाओं में गाने गए हैं.

जिगिशा जोशी कहती हैं कि कहीं भी रहे अपनी भाषा और पहनावे को महत्व दें.

VIEW ALL

Read Next Story