Trending Quiz : राजस्थान दिखा ऐसा पक्षी, जो जमीन पर नहीं रखता पैर

Pratiksha Maurya
Jan 26, 2025

भरतपुर का घना पक्षी अभयारण्य इन दिनों पक्षी प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

यह अभयारण्य देश-विदेश की हजारों पक्षी प्रजातियों का घर है और हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पक्षियों को देखने आते हैं.

हाल ही में यहां हरियल कबूतर (ग्रीन पिजन) की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई है.

यह पक्षी महाराष्ट्र का राज्य पक्षी है, लेकिन अब भरतपुर के इस क्षेत्र में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है.

हरियल कबूतर, अपनी खूबसूरत हरे-पीले रंगत और शांत स्वभाव के लिए प्रसिद्ध है.

हरियल कबूतर के बारे में एक दिलचस्प धारणा है कि यह पक्षी धरती पर कभी नहीं उतरता.

यदि यह कभी नीचे आता भी है, तो केवल किसी छोटी लकड़ी या टहनी पर बैठने के लिए.

हालांकि, पक्षी विशेषज्ञ बताते हैं कि अब यह पक्षी कभी-कभी जमीन पर भी देखा गया है.

हरियल कबूतर का यहां दिखना पक्षी प्रेमियों के लिए एक अनोखा अनुभव है.

VIEW ALL

Read Next Story