लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना 4 तारीख को बीकानेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में होनी है जिसकी सभी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गई है.
जयपुर
कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भीषण गर्मी को देखते हुए आमजन को राहत दिलाने के लिए झोटवाड़ा क्षेत्र में विभिन्न चौराहों पर आमजन के लिए ग्रीन साइड की व्यवस्था की.
जयपुर
वोटों की गिनती से पहले दोनों डिप्टी सीएम सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जोगाराम पटेल, संजय शर्मा ने भी मुलाकात की.
झुंझुनूं
गांव सोती के ग्राम देवता स्वामी जी महाराज मंदिर पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत रात्रि को भजन संध्या हुई.
राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने सीएम भजन लाल शर्मा से मुलाकात की.
जालोर
जालोर संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने आज मतगणना स्थल का अवलोकन किया तथा आठों विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाली मतगणना व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
कोटपूतली
बस में बेल्डिंग कराने के दौरान आग लग गई. देखते ही देखते आग ने बस को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर मौके पर दमकल पहुंची. दमकल ने आग पर काबू पाया.
जयपुर
वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. अलवर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. पेयजल संबंधित आगामी योजनाओं के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की.
राजसमंद
सीमाल गांव के एक खेत के अंदर बने कुएं में गिरे अजगर को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
राजसमंद
राजसमंद के अधिवक्ताओं ने भीषण गर्मी को देखते हुए कोर्ट परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे और घोंसले बांधे.
जयपुर
एसीबी को AAO महेश गुप्ता के आवास से बड़ी मात्रा में ज्वेलरी मिली. एसीबी ज्वेलरी की मार्केट वैल्यू का पता लगा रही है. तकरीबन एक करोड़ रुपए की नगदी भी बरामद की जा चुकी है.
उदयपुर
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने सवीना थाने के कांस्टेबल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है.
राजसमंद
डीएसटी टीम और राजनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. थाना इलाके से हो रही बाइक चोरी का बड़ा खुलासा किया. दो शातिर चोरों चोरी की 40 मोटरसाइकिल बरामद की.
भीलवाड़ा
शंभूगढ़ थाने के अंतर्गत गोपालपूरा में खेत पर बकरियां चलाते समय कुएं में गिरने से महिला की मौत हो गई.