राजस्थान चुनाव रिजल्ट से इतर, आपकी ढाणी की वो खबरें जो आज खो गई
Sneha Aggarwal
Jun 04, 2024
अजमेर
राजस्थान के अजमेर में एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ रेप और ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के पिता का कहना है कि आरोपी ने उनकी बेटी को जाल में फंसाकर इंस्टा आईडी और पासवर्ड चुराया. इसके बाद उसकी आईडी का दुरुपयोग किया. बता दें कि इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए आईजी लता मनोज के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया था.
राजस्थान के मौसम की जानकारी
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में 4 जून से मौसम साफ होने लगेगा और फिर तेज गर्मी पड़ने लगेगी. राज्य में सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 46.5 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
जयपुर
राजस्थान के गांव-शहरो में पेयजल प्रबंधन पर पानी फिर गया है. लापरवाही पर जलदाय विभाग के 2 चीफ इंजीनियर्स को नोटिस थमाया गया है. ये नोटिस अमृत 2 और ग्रामीण कंटीजेंसी प्लान में देरी पर दिया है.
झुंझुनूं
झुंझुनूं के पचेरी कलां थाना क्षेत्र के नावता गांव के कच्चे रास्ते पर मिले दो साधुओं के शव की शिनाख्त हो गई है. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच भी तेज कर दी है. फिलहाल शक सिंघाना थाना इलाके के भोदन गांव में स्थित आश्रम के महंत और वहीं पर रहने वाली एक साध्वी पर है, जो घटना के बाद से गायब है. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
बाड़मेर
बाड़मेर जिले के चौहटन पुलिस थाना के पराड़िया गांव की सरहद से बीस दिन पहले एक दलित महिला को भगाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने मुलजिम सहित पीड़िता को दस्तयाब कर लिया है. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित पुलिस की तीन टीमों ने सघन तलाशी अभियान चलाकर सोमवार को जैसलमेर जिले के शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में दस्तयाब कर लिया.
प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस दौरान पटवारी के कब्जे से 46520 रुपये की नगदी भी बरामद की गई. विभाग की टीम अब इसके आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही है.
धौलपुर
धौलपुर के सोने के गुर्जा थाना इलाके के डांग क्षेत्र में 35 हजार रुपये के इनामी बदमाश और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई. बदमाश ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग की गई. बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश बंटी गज्जीपुरा के पैर में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. इसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. डकैत के पास से पचाफेरा राइफल के साथ 11 जिंदा कारतूस और 4 खाली खोखे भी बरामद किए गए हैं.
ब्यावर
ब्यावर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान जन्मोत्सव समारोह समिति ब्यावर की ओर से हर वर्ष की भांति आयोजित होने वाला जयंती पखवाड़ा इस वर्ष सोमवार से दुग्धाभिषेक दुर्गा सप्तशती व हवन कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ.
अलवर
अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को ललावंडी गांव के पहाड़ में अज्ञात कारण के चलते आग लग गई. आसमान से बरसती आग और भीषण गर्मी में तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसको देख ग्रामीणों में हडकंप मच गया.
चूरू
चूरू एसपी जय यादव के निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है.
चूरू डीएसटी टीम एवं कोतवाली पुलिस ने NH 52 पर कार्रवाई करते हुए दो लग्जरी कार से अवैध डोडापोस्त जब्त किया है. पुलिस ने दोनों कारों से मध्य प्रदेश के पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
सादुलपुर
सादुलपुर शहर के एक निजी अस्पताल में 35 वर्षीय विवाहिता की बच्चेदानी के हुए ऑपरेशन के एक माह बाद हिसार में उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गई. मृतक विवाहिता के परिजन एवं धाणक समाज के लोगों ने ऑपरेशन में गलती होने और पेशाब की थैली में कट लग जाने का आरोप लगाकर शव को हिसार से लाकर निजी अस्पताल में रखकर विरोध प्रदर्शन किया.
चूरू सड़क हादसा
चूरू जिले के साण्डवा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची साण्डवा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया. परिजनों के आने के बाद शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
सीकर
सीकर के नीमकाथाना जिले के रूपाकाबास के सीआईएसएफ की नवी बटालियन में हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर की ट्रेनिंग ले दौरान जवान का हार्ट अटैक से निधन हो गया. जवान के सम्मान में ग्रामीणों की ओर से तिरंगा रैली निकाली गई और बटालियन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वही 5 वर्षीय बेटे आयुष ने मुखाग्नि दी.
प्रतापगढ़ क्राइम
मासूम के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंकने के मामले में प्रतापगढ़ की पॉक्सो कोर्ट में सुनवाई पूरी होने पर विशिष्ट न्यायाधीश प्रभात अग्रवाल ने दुष्कर्मी को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए जेल भेजने के आदेश दिए. दुष्कर्मी पर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
झुंझुनूं
झुंझुनूं में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही दुकान पर दो क्विंटल खराब हो चुकी मिठाइयों को नष्ट करवाया है. एफएसओ महेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में यह कार्रवाई गई. एफएसओ महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि गुढ़ागौड़जी में स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार पर दो क्विंटल करीब मिठाई खराब मिली, जिसे नष्ट करवाया गया.