आपकी ढाणी की 15 बड़ी खबरें, जो आपको नहीं पता

Anuj Singh
Jun 28, 2024

झुंझुनूं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झुंझुनूं के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने झुंझुनूं हवाई पट्टी में बंद कमरे में करीब डेढ़ घंटे तक झुंझुनूं जिले के भाजपा नेताओं के साथ जिले के विकास को लेकर, संगठन की मजबूती और आने वाले उप चुनावों को लेकर चर्चा की.

धौलपुर

धौलपुर के मनिया थाना इलाके में परसोदा के अड्डा के पास 5 जून को अधजली अवस्था में मिली लाश के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.टैक्सी के भाड़े के विवाद को लेकर दो दोस्तों ने रिंकू अग्रवाल की मथुरा में गोली मारकर हत्या की थी.

स्वतंत्र प्रभार

सूबे के राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) सहकारिता एंव नागरिक उड्डयन विभाग व सवाई माधोपुर जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे .

झालावाड़

झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी आज से तीन दिवसीय झालावाड़ दौरे पर है. अपने दौरे के पहले दिन प्रभारी मंत्री देवासी ने झालावाड़ मिनी सचिवालय के ओडियोरियम में आयोजित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थी समारोह में शिरकत की.

झुंझुंनु

झुंझुंनु में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान सीएम भजनलाल ने प्रदेशभर के 1 लाख 61 हजार 445 लाभार्थियों के खातों में बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि जनाधार से लिंक बैंक खातों में यह राशि प्रत्यक्ष हस्तांतरण के माध्यम से हस्तांतरित की.

चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में चार दिन पूर्व विवाहिता के कुएँ में गिरने से हुई मौत पर विवाहिता के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए विवाहिता के सास ससुर व देवर को गिरफ्तार करने की मांग की है.

बहरोड़

बहरोड़ मांढण के कुतीना गांव में आपसी विवाद के बाद एक पक्ष के द्वारा हरियाणा से बाउंसर बुलाकर घर में घुसकर पिटाई करने का मामला सामने आया। साथ ही वारदात का पूरा वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

ब्यावर

ब्यावर के मेवाडी गेट स्थित सिटी डिस्पेंशरी में विगत लंबे समय से अव्यवस्थाओं का आलम छाया हुआ हुआ है.एक तो यहां पर स्टाफ की कमी और दूसरी और यहा पर कार्यरत स्टाफ सदस्यों की आपसी खींचतान का खामियाजा रोगियों को भुगतना पड़ रहा है.

करौली

करौली के सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों से गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में वर्चुअल माध्यम से संवाद किया.

जालोर

जालोर आहोर पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा का आयोजन किया गया.बैठक में प्रधान व उप प्रधान उपस्थित नहीं होने पर सदस्यों का कॉरम पूरा होने के दौरान सर्वसम्मति से पंचायत समिति सदस्य माधुसिंह को अध्यक्ष मनोनीत किया गया और सदन की कार्रवाई शुरू की गई.

हत्या कांड

कन्हैया लाल साहू हत्या कांड को आज दो साल पूरे हो गए है. इस हत्या कांड का मुख्य गवाह राजकुमार है,जो इन दिनों मुफलिसी की जिंदगी जीने को मजबूर है.बीते दो साल से राजकुमार पेरेलिसिस की बीमारी से ग्रस्त है.

सीकर

मानसून सीजन को देखते हुए सीकर के फतेहपुर नगर परिषद आयुक्त के दिशा निर्देशो पर सहायक अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन मे बाढ राहत व आपदा प्रबंधन मौक ड्रिल का आयोजन किया गया.

जैसलमेर

जैसलमेर पुलिस की और से अवैध के मादक पदार्थ व अवैध हथियार ई- तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध की मादक पदार्थ व अवैध हथियार तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

बारां

बारां के छीपाबड़ौद में अनाज मंडी से लेकर पेट्रोल पंप तक अकलेरा रोड तक एक किलो मीटर की कीचड़ और फिसलन से लोग परेशान है ओर यहां दिन दुघर्टना हो रही है.

बारां

बारां नगर परिषद मैं आयुक्त की कुर्सी आयुक्त सौरभ जिंदल के संभालने के बाद से ही आयुक्त जिंदल नगर परिषद की दशा सुधारने में लगे हुए हैं जो नगर परिषद की आय बढ़ाने के साथ ही नगर परिषद के कर्मचारी जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं या नहीं कौन जा रहा है .

VIEW ALL

Read Next Story