आपके ढाणी की 15 बड़ी खबरें, जो आपको नहीं पता

Aman Singh
Jun 28, 2024

दिल्ली

ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर और केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात की.

डूंगरपुर

जिले की साबला थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले एक माह से फरार चल रहा था.

जयपुर

मादक पदार्थों की तस्करी करते दो विदेशी नागरिक दबोचे गए. बिजनेस वीज़ा पर भारत आए थे. एक का वीज़ा भी खत्म हो चुका है.

जयपुर

आवास मंडल के अध्यक्ष व UDH सेक्रेटरी टी रविकांत ने आवासन मंडल की BSR 2024 का विमोचन किया.

जयपुर

कर सलाहकार संघ जयपुर की ओर से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में प्रखर टेक्सकॉन-2024 का आयोजन किया गया. राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय के जस्टिस अनूप कुमार ढांड ने कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया.

पाली

मारवाड़ जंक्शन नृसिंग पूरा नदी में बाइक सहित बहे युवक का जोधपुर से आई एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया. कल शाम 6:30 बजे नदी के तेज बहाव में युवक बाइक सहित बह गया था.

ब्यावर

खाद्य सुरक्षा एवं ड्रग कंट्रोल विभाग ने शहर के विभिन्न जगहों से कार्रवाई कर 50 किलो मसाले और 20 किलो घी सीज किया.

झुंझुनूं

पंचदेव मंदिर के पास बिजली के पोल में करंट आने से पांच लोग चपेट में आ गए. इनमें से एक की मौत हो गई। वहीं तीन घायल हो गए है.

राजसमंद

राजसमंद झील की बायीं नहर जल उपभोक्ता समिति के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर नहर की क्षमता बढ़ाने की मांग की है.

जोधपुर

1 जुलाई से लागू देश में नए कानून होंगे. राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा पूरी तैयारी है, राजस्थान में रिक्त सीटों पर जल्द भर्ती होगी.

प्रतापगढ़

मिनी सचिवालय परिसर में जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई.

झुंझुनूं

खेतड़ी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक दो गाड़ियां भी जब्त की है.

झुंझुनूं

चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल खेतड़ी में कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन हुआ.

सिरोही

जिले के आबूरोड के केसरगंज उपकारागृह में कैदी ने आत्महत्या का प्रयास किया. जेल प्रशासन को भनक लगते ही कैदी को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

VIEW ALL

Read Next Story