आपकी ढाणी की 15 बड़ी खबरें, जो आपको नहीं पता

Pratiksha Maurya
Jun 26, 2024

ब्यावर

सांड के हमले से युवक की मौत के बाद प्रशासन ने आवारा पशुओं की रोकथाम हेतु नंदीशाला बनाने का फैसला लिया है.

जालोर

जसवंतपुरा के पंसेरी गांव के नीलकंठ महादेव मंदिर के गजाराम महाराज की हुई मौत के मामले में करीब 8 महीने बाद पुलिस ने संत के चेले को गिरफ्तार किया है.

चूरू

घर, मंदिर सहित कई स्थानों से चोरी करने वाले 4 आरोपियों को रतनगढ़ पुलिस ने व 5 चोरों को राजलदेसर पुलिस ने पकड़ा है.

प्रतापगढ़

सीतामाता अभयारण्य में गत दिनों धोलिया वन नाके पर हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो को गिरफ्तार किया है.

टोंक

निवाई में देशी शराब से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं ट्रक खलासी घायल हो गया.

मकराना

बोरावड़ कस्बे में ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मारी दी. हादसे में बाइक सवार का बुरी तरह से एक हाथ कुचला गया है.

सीकर

शहर के बस डिपो के पीछे स्थित हाउसिंग बोर्ड सेक्टर नम्बर 2 के लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर जलदाय विभाग पर धरना प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा.

प्रतापगढ़

पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है.

चित्तौड़गढ़

निकुंभ थाना क्षेत्र के पुनावली गांव में निर्माणाधीन सरकारी स्कूल की छत गिरी, जिसमें दबकर 1 मजदूर की मौत हो गई और 3 घायल हो गए.

पाली

बीजापुर ग्राम में तेज बारिश के चलते दुकान का छज्जा गिरने से दो की मौत हो गई.

झालावाड़

भवानीमंडी उपखंड के सिलेहगढ़ गाँव मे कृषि कार्य करने के दौरान करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई.

अजमेर

अजमेर नगर निगम की टीम ने पुलिस बल के साथ धौला भाता इलाके में मीनाक्षी वाटिका के पास अवैध रूप से बनाई गई 10 दुकानों पर पीला पंजा चलाया.

मौसम

प्रदेश में मानसून के मंगल प्रवेश का असर आज राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में देखने को मिला. दोपहर के बाद जमकर बादल बरसे.

झुंझुनूं

पिलानी में मुआवजा राशि नहीं मिलने से आक्रोशित पांथड़िया के ग्रामीणों ने लोहारू हाईवे को आज जाम किया.

VIEW ALL

Read Next Story