एनआईए मामलों की विशेष अदालत में उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड से जुडे मामले में मृतक के बेटे यश के बयान दर्ज कराए गए.इससे पूर्व अभियोजन पक्ष पहले गवाह के रूप में पुलिसकर्मी के बयान दर्ज करा चुका है.
जोधपुर
जोधपुर सम्पूर्ण माचिया जैविक उद्यान में गुरूवार को प्रातः से गश्ती दल एवं होमगार्ड द्वारा पेंथर की लोकेशन ज्ञात करके उसको पकड़ने के लिए सघन सर्च अभियान जारी रहा.उप वन संरक्षण वन्यजीव जोधपुर सरिता कुमारी ने बताया कि इससे पूर्व बुधवार को दोपहर बाद बीएसएफ के प्रशिक्षित दल द्वारा पैंथर की लोकेशन का पत्ता लगाने हेतु उच्च गुणवत्ता का ड्रोन उड़ाया गया.
राजसमंद
राजसमंद कलेक्टर डॉ भंवरलाल कुंभलगढ़ उपखंड के रिछेड गांव के दौरे पर हैं.जहां पर उन्होंने कल रात्रि चौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी,तो वही आज सुबह मनरेगा कार्य का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.
जयपुर
राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और देर रात मानसरोवर थाना इलाके में शराब के नशे में धुत्त बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट के बाहर जमकर तोड़फोड़ की.
भीलवाडा
भीलवाडा जिले के आसींद थाने के अंतर्गत कटार पंचायत मुख्यालय पर घर के बाहर से सुबह 10 बजे के लगभग दाखी देवी पत्नी बालूराम गुर्जर की नाक की नथ दो बाइक पर आए अज्ञात बदमाशों ने पता पहुंचने के दौरान खींचकर ले गए .
सीकर
सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके के चूड़ी मियां गांव में बीती देर रात अज्ञात कारणों से श्मशान घाट में भीषण आग लग गई.आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते चारों ओर फैल गई और करीब 30 से 40 बीघा एरिया आग की चपेट में आ गया.
सरदारशहर
सरदारशहर के वार्ड 18 जीवणसिंह नगर से बुधवार शाम को हुई गाय चोरी मामले में पुलिस ने करवाई करते हुए शुक्रवार को गाय चोरी करने वाली तीन महिलाओं सहित पांच जनों को तारानगर रोड से गिरफ्तार किया है.
करसाई
करसाई ग्राम पंचायत के काछीपुरा गांव के एक सूख कुएं में गिरे गौवंश को हाइड्रा मशीन की मदद से निकाला जा सका.गौवंश के सुरक्षित निकाले जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
मेड़ता
मेड़ता थाना क्षेत्र के गवारड़ी गांव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मेड़ता पुलिस ने मौके पर पहुंच 108 की सहायता से मर्तकों को मेड़ता मोर्चरी पहुंचाया.
सीकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी में दर्शन निकास मार्ग, मुख्य बाजार,मंदिर प्रवेश द्वार और दर्शन मार्गों पर भिखारियों, तिलक लगाने वालों का इतना आंतक हो गया कि रात्रि में दो ग्रुपों में जमकर एक दूसरे पर लाठियां आपस में बरसाई.
दौसा
दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में न 21 पर आंतरहेड़ा गांव के समीप सवारी से भरी निजी स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई, इसके चलते बस में सवार 23 यात्री घायल हो गए.
राजधानी
राजधानी के टोंक रोड गोपालपुरा बाईपास पर आज दोपहर फर्नीचर के शोरूम में आग लग गई और शोरूम के ऊपर बने कोचिंग सेंटर में 25 लोग फंस गए.
बाड़ी
बाड़ी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते अस्पताल के सभी वाटर कूलर कंडम कर दिया गए है, जिसके कारण इस भीषण गर्मी में आउटडोर के चिकित्साकर्मियों, नर्सिंग कर्मियों के साथ मरीज और उनके परिजन पेयजल के लिए भटकते देखे जा सकते है.
बाड़मेर
बाड़मेर जिले की सरहद क्षेत्र में दस्तवा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त व अफीम का दूध बरामद करने में सफलता हासिल की है .
नीमराना
नीमराना के माजरी रोड़ पर तेज स्पीड में मारुति गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के बाद पहले पानी की टंकी से टकराई और बाद में पेड़ पर जा कर लटक गई.