3 राशियों की किस्मत को रगड़कर चमकाने वाले हैं राहु, बैक टू बैक गुड न्यूज

Pragati Awasthi
Jun 08, 2024

राहु की ताकत

राजा से रंक और रंक से राजा बनाने वाला राहु, कुंडली में शुभ स्थिति में जीवन को बदल कर रख देता है.

2025 मई तक शुभ

फिलहाल शुभ स्थिति में राहु इन तीन राशियों को साल 2025 तक अपनी माया का अनुभव कराने वाला है.

तुला

राहु आपके जीवन में खुशियों की वापसी करेगा. रूके कामों को बल मिलेगा और वो खुद ही पूरे होंगे.

फंसा पैसा मिलेगा

कहीं पैसा फंसा था तो वो वापस मिल जाएगा. समाज में मान सम्मान भी बढ़ेगा.

मान सम्मान

जॉब करते हैं तो प्रमोशन और इंक्रीमेंट होगा. कई उच्च अधिकारियों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे.

मिथुन

बिजनेस में आपको खूब सफलता मिलेगी. धनलाभ के पूरे चांस हैं.

जल्दी शादी

शादी नहीं हुई तो शादी होने की संभावना है. परिवार के साथ शुभ समय बीतेगा.

फायदे का समय

कार्यक्षेत्र में आप मन लगाकर काम करेंगे. पार्टनरशिप में किया गया काम फायदा देगा.

कुंभ

मई 2025 तक राहु आपके लिए शुभफलकारी रहेंगे. परिवार के साथ वक्त अच्छा बीतेगा.

मेहनत का फल

पुरानी समस्याओं को समाधान होगा. नौकरी करते हैं तो ये समय लाभ का होगा.

आर्थिक मजबूती

ये समय लाभ कमाने और जीवन में स्थिरता लाने का होगा.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story