शहर की LBS स्कूल में बीती शाम को 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले चूरू जिले के सालासर के नजदीकी भागीवाद गांव के छात्र मोहित के आत्महत्या मामले में परिजनों व ग्रामीणों एसके अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दिया.
जोधपुर
राजस्थान हाईकोर्ट ने जोधपुर के लूणी के पास पीएम गति शक्ति योजना के तहत रेलवे फ्रेट टर्मिनल के निर्माण में नाडी व गैर मुमकिन रास्ते की भूमि पर रेलवे लाइन बिछाने को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर से हलफनामा मांगा है.
सवाई माधोपुर
जिले के खंडार तहसील क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती और कम वोल्टेज की समस्या से परेशान किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और किसानों ने स्टेट हाईवे 123 खंडार -सवाई माधोपुर मार्ग पर जाम लगा दिया.
अलवर
शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के शांतिकुंज के पास अनाज गोदाम के पीछे रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला. जिसकी आज शिनाख्त सालपुरी निवासी रवि मीणा के रूप में हुई.
सवाई माधोपुर
जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र के बहरावंडा कलां थानांतर्गत मोरोज गांव में हत्या और दुष्कर्म मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया.
अजमेर
विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ (भामस) के महामंत्री देवकरण सैनी ने कहा कि निगम में निजी करण सहित सभी समस्याओं को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है.
कोटा
जनता की मांग पर राज्य सरकार द्वारा संभाग के सबसे बड़े अस्पताल एमबीएस में नगर विकास न्याय के माध्यम से लगभग 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से नए आईपीडी ब्लॉक का निर्माण करवाया गया था.
करौली
मासलपुर थाना पुलिस ने मारपीट और अपहरण के दो मामलों में 3 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित है. आरोपी बच्चू गुर्जर केशव डकैत गिरोह का सदस्य था.
कोटा
131 वां राष्ट्रीय दशहरा मेला कोटा विवादों के साथ मेला परिसर में गणेश पूजन हुआ. कोटा उत्तर नगर निगम की महापौर का कहना है कि हमने राष्ट्रीय दशहरे मेले की परंपरा को निभाते हुए देवसोवनी ग्यारस पर गणेश पूजन के साथ मेले का शुभारंभ कर दिया गया है.
चित्तौड़गढ़
काटुंदा का 132 केवी ग्रिड सबस्टेशन 75 से बढ़ाकर 100 मेगावाट में क्रमोन्नत किया गया. सोनीपथ हरियाणा से 50 मेघावाट का नया ट्रांस्फार्मर पहुंचा. 5.50 करोड़ के प्रोजेक्ट को शिफ्ट होने में 45 दिन लगेंगे.
जोधपुर
जोधपुर के 3 साइबर ठगों को यूपी पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस के पास इनके साइबर ठगों से जुड़े होने का इनपुट था. यूपी में हुई ठगी का अमाउंट इनके खातों में आया तो पुलिस ने जोधपुर आकर आरोपियों को पकड़ा.
चूरू
जिले में पहली बार घुटनों का सफल प्रत्यारोपण किया गया. यह सुविधा अब शेखावाटी के लोगों को निरंतर जारी रहेगी. पीडीयू मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध राजकीय डीबी अस्पताल में बड़े व जटिल ऑपरेशन भी होने लगे हैं.
कोटा
पिछले दिनों नेक टीम द्वारा राजकीय साइंस महाविद्यालय सहित अन्य कॉलेज का सर्वे किया था सर्वे में निरीक्षण के बाद राजकिय साइंस महाविद्यालय को 4 में से 3.12 मार्क्स देकर ए प्लस ग्रेड दी गई है.
दौसा
कांग्रेस पर BJP प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का बड़ा हमला कहा- गोमांश खाकर संसद में भगवान शंकर का चित्र लेकर आते हैं